जमशेदपुर: बेटा इंग्लैंड तो बेटी बैंगलुरु में, कोरोना से हो गयी मौत,पत्नी ने किया अंतिम संस्कार

एनएमएल के रिटायर्ड अफसर अखिल किशोर शुक्ला (70) को कोरोना संक्रमित होने के गुरुवार की सुबह टीएमएच में मौत हो गयी। बेटा-बेटी की अनुपस्थिति में पत्नी पूनम ने साहसिक फैसला लिया और पति को खुद मुखाग्नि दी।

जमशेदपुर: बेटा इंग्लैंड तो बेटी बैंगलुरु में, कोरोना से हो गयी मौत,पत्नी ने किया अंतिम संस्कार

जमशेदपुर।एनएमएल के रिटायर्ड अफसर अखिल किशोर शुक्ला (70) को कोरोना संक्रमित होने के गुरुवार की सुबह टीएमएच में मौत हो गयी। बेटा-बेटी की अनुपस्थिति में पत्नी पूनम ने साहसिक फैसला लिया और पति को खुद मुखाग्नि दी।

नेशनल मेटर्लिजकल लेबोरेटरी के एक्स अफसर थे अखिल किशोर

अखिल किशोर शुक्ला (70) एनएमएल के अफसर रह चुके हैं। भले चंगे थे, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ी और संभलने तक का मौका नही दिया। टीएमएच में उन्होंने अंतिम सांस ली। पत्नी पूनम शुक्ला को पता चला तो वे परेशान हो गईं। अकेली महिला का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन मदद को कोई आगे नहीं आया।
इंगलैंड में रह रहा बेटा 15 दिन पहले ही बना है पिता

अखिल किशोर शुक्ला का बेटा इंग्लैंड में और बेटी बेंगलुरू में है।दोनों शादीशुदा हैं। बेटा को 15 दिन पूर्व ही पुत्र की प्राप्ति हुआ है। इतने छोटे बच्चे को लेकर अभी विमान से आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। बेटी को भी आने में एक-दो दिन लग जायेंगे। पत्नी पूनम ने साहसिक फैसला लिया और पति को खुद मुखाग्नि देने की ठानी। बॉडी जैसे ही जुगसलाई के कुंवर सिंह चौक स्थित उनके आवास पर पहुंचा, घर के पास बस इक्का-दुक्का लोग ही जुटे।
ब्राह्मण युवा शक्ति संघ आगे आया
घटना की जानकारी ब्राह्मण युवा शक्ति संघ को मिली तो मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया। ब्राह्मण युवा शक्ति संघ से जुड़े जुगसलाई निवासी सुनील जोशी ने इसकी जानकारी संघ के संस्थापक सदस्य अप्पु तिवारी को दी। अप्पु तिवारी ने संघ के अन्य सहयोगी सदस्यों संग जाकर शुक्ला की पत्नी से से मुलाकात करर दुख प्रकट किया। इसके बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी तो पता चला कि शवों की लंबी कतार है। इस कारण गुरुवार को संभव नहीं है। संघ ने एक्स एमएलए कुणाल षाड़ंगी और डीसी सूरज कुमार से संपर्क कर यथास्थिति से अवगत कराया। इसके बाद गुरुवार शाम लगभग पांच बजे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव को दाह संस्कार के लिए भुइयांडीह बर्निंग घाट के लिए ले जाया गया।वहां पत्नी ने अपने पति का अंतिम संस्कार संपन्न कराया।