झारखंड: XISS रांची के 59वां दीक्षांत समारोह, सीएम हेमंत सोरेन ने स्टेूडेंट्स को दिया डिप्लोमा सर्टिफिकेट

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआइएसएस) रांची का 59वाँ दीक्षांत समारोह का आयोजन रविवरा को फा. माइकल वेन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल ऑडिटोरियम में गया है। कोरोना महामारी के कारण इस साल के दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। समारोह के चीफ गेस्ट सीएम हेमंत सोरेन थे। 

झारखंड: XISS रांची के 59वां दीक्षांत समारोह, सीएम हेमंत सोरेन ने स्टेूडेंट्स को दिया डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  • कोरोना वायरस संक्रमण के कारण समारोह का आयोजन ऑनलाइन 
  • जेवियर इंस्टीट्यूट के इस वर्चुअल समारोह में देश के सभी इलाके के ग्रेजुएट स्टूडेंट व उनके माता-पिता एवं प्रतिष्ठित पूर्व छात्र संघ जुड़ रहे 
  • दीक्षांत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एक्सआइएसएस के यूट्यूब चैनल पर किया गया

रांची। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआइएसएस) रांची का 59वाँ दीक्षांत समारोह का आयोजन रविवरा को फा. माइकल वेन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल ऑडिटोरियम में गया है। कोरोना महामारी के कारण इस साल के दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। समारोह के चीफ गेस्ट सीएम हेमंत सोरेन थे। 
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2018-2020 बैच के विद्यार्थियों के बीच ऑनलाइन डिप्लोमा सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।इस ऑनलाइन वर्चुअल समारोह में देश के सभी कोनों से स्नातक छात्र, उनके माता-पिता एवं प्रतिष्ठित पूर्व छात्र संघ एवं अन्य भी इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं।

दीक्षांत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एक्सआइएसएस के यूट्यूब चैनल पर किया गया। इसका लिंक youtu.be/Vw-01LdaJAU है। इस समारोह में कुल 304 स्टेडेंट्स को डिप्लोमा दिया गया है। इसमें कुल 26 स्टूडेंट्स के बीच 11 स्वर्ण, 8 को रजत, 5 स्टूडेंट्स को कांस्य पदक एवं 2 विद्यार्थियों को नकद राशि एवं प्रमाण पत्र शामिल है।