झारखंड: चतरा पुलिस ने एक करोड़ के ब्राउन शुगर समेत नौ तस्करों को अरेस्ट किया, बीजेयुमो लीडर भी पकड़ाया

चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले नौ लोगों को 296.3 ग्राम ब्राउन शुगर के सात अरेस्ट किया है। जब्त की गयी ब्राउन शुगर की प्राइस इंटरनेशनल मार्केट में लगभग एक करोड़ है। पुलिस ने तस्करों के पास से सात लाख 74 हजार 800 रूपये कैश भी बरामद किया है।

झारखंड: चतरा पुलिस ने एक करोड़ के ब्राउन शुगर समेत नौ तस्करों को अरेस्ट किया, बीजेयुमो लीडर भी पकड़ाया

चतरा। चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले नौ लोगों को 296.3 ग्राम ब्राउन शुगर के सात अरेस्ट किया है। जब्त की गयी ब्राउन शुगर की प्राइस इंटरनेशनल मार्केट में लगभग एक करोड़ है। पुलिस ने तस्करों के पास से सात लाख 74 हजार 800 रूपये कैश भी बरामद किया है।

एसपी ऋषभ कुमार झा ने सदर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों में गौरक्षणी रोड निवासी बीजेयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हिंदू राष्ट्र संघ के जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार उर्फ हनी, केशरी चौक के धीरज कुमार, अमित गुप्ता, अनुराग कुमार उर्फ छोटू, नगवां मुहल्ला के चंदन कुमार, गिद्धौर के प्रेम दांगी, गिद्धौर ठाकुरबारी टोला के नवल दांगी उर्फ उदय कुमार, पत्थलगड्डा थाना के तेतरिया निवासी रौशन दांगी उर्फ भागीरथ दांगी व राजपुर के बकचुंबा निवासी अभिषेक ठाकुर शामिल है।
एसपी ने बताया कि केशरी चौक के नरेश कसेरा के पुत्र धीरज कुमार के द्वारा ब्राउन शुगर बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसकी सत्यापन के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएसपी केदारनाथ राम के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने  धीरज कुमार को 2.10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया। धीरज ने पुलिस को बताया कि केशरी चौक के अमित कुमार से ब्राउन शुगर खरीदते हैं.।इसके बाद अमित के घर से तलाशी ली गयी लेकिन वह नहीं मिला। मोबाइल लोकेशन से अमित के चौपारण में होने की बात सामने आयी। पुलिस टीम ने अमित को पकड़ने के लिए हैरू डैम के वाहन जांच शुरु की गयी। 
चेकिंग में कुछ देर के बाद एक ग्रे रंग का एक्सयूवी (जेएच 13 जी 2121) आया। पुलिस को देखते ही ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा। पुलिस टीम ने वाहन को पकड़ तलाशी ली तो 3.20 ग्राम ब्राउन शुगर व सात लाख 74800 रूपये कैश बरामद किया गया।  मौके से अमित के साथ चंदन कुमार, अनुराग कुमार व हिमांशु कुमार को भी पकड़ा गया। अमित ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर गिद्धौर के प्रेम कुमार दांगी व नवल कुमार दांगी से खरीदते हैं। इसके बाद पुलिस टीम गिद्धौर पहुंची। ग्राहक बनकर ब्राउन शुगर खरीदने के लिए प्रेम को बुलाया। प्रेम नौ ग्राम ब्राउन शुगर लेकर आया तो उसे अरेस्ट कर लिया गया। प्रेम की निशानदेही पर नवल के घर की तलाशी में 32 ग्राम ब्राउन शुगर मिला।नवल की निशानदेही पर पत्थलगड्डा के रौशन दांगी के घर घर से ब्राउन शुगर में मिलाने वाला कट व पैकेट सील करने वाला मशीन बरामद की गयी।सभी तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने राजपुर पुलिस स्टेशन एरिया के बकचुंबा निवासी अभिषेक ठाकुर की घर की तलाशी ली, जहां से 296 ग्राम शुगर बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर की प्राइस इंटरनेशनल मार्केट में लगभग एक करोड़ है।