झारखंड: गढ़वा में छुट्टी मांगने  पर कांस्टेबल को ऑफिसर इंचार्ज व पीएसआई ने पीटा, हंगामा

बहनोई के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए छुट्टी लेने गये पुलिस कांस्टेबल रमेश उरांव की रविवार को इंस्पेक्टर सह गढ़वा ऑफिसर इंचार्ज लक्ष्मीकांत एवं पीएसआइ स्वामी रंजन ओझा ने पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर थप्पड़ मारने वाले पीएसआइ स्वामी रंजन ओझा की जमकर धुनाई कर दी।

  • पांच घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
  • गढवा पुलिस स्टेशन में धरने पर बैठे पुलिसकर्मी

गढ़वा। बहनोई के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए छुट्टी लेने गये पुलिस कांस्टेबल रमेश उरांव की रविवार को इंस्पेक्टर सह गढ़वा ऑफिसर इंचार्ज लक्ष्मीकांत एवं पीएसआइ स्वामी रंजन ओझा ने पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर थप्पड़ मारने वाले पीएसआइ स्वामी रंजन ओझा की जमकर धुनाई कर दी। घटना के बाद से थाना प्रभारी अपने आवास में चले गये। वह किसी से भी मिलने को तैयार नहीं थे। 

एसपी के आश्वासनपर काम पर लौटे पुलिसकर्मी
सूचना मिलते ही डीएसपी (हेडक्वार्टर)  दिलीप खलखो, मेजर आनंद खलखो की पुलिस स्टेशन पहुंचे व एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस मेंस एसोसिएशन का डेलीगेशन थाना प्रभारी एवं पीएसआइ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने एवं थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर है अड़ा रहा। एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन नरम पड़ गया। 
क्या है मामला
एक पुलिस कांस्टेबल की बहनोई की मौत हो गयी है। वह छुट्टी लेने थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के पास पहुंचा। थानेदार ने छुट्टी देने से इनकार दिया। कांस्टेबल मजबूरी बातक छुट्टी लेने के लिए अड़ा गया। थाना प्रभारी ने कांस्टेबल को अपशब्द कह दिया। कांस्टेबल ने भी दबाव दे दिया। थानेदार ने कहा कि कांस्टेबल शराब के नशे में है। पकड़ो मेडिकल कराना है। एक पीएसआइ ने कांस्टेबल को पकड़ लिया। धक्का-मुक्की होने लगी। थानेदार व पीएसआइ ने कांस्टेबल को पीट दिया। 
कांस्टेबल ने फोन कर पुलिस मेंस एसोसिएशन को सूचना दी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में लाइन से पुलिसकर्मी गढवा थाना पहुंचे। मामला बिगड़ते देख थानेदार अपने आवास में चले गये। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले पीएसआइ की जमकर धुनाई कर दी।