झारखंड: एक्स मिनिस्टर सरयू राय ने खोली बन्ना गुप्ता की पोल,CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

एक्स मिनिस्टर व जमशेदपुर ईस्ट एमएलए सरयू राय ने आदित्यपुर के डा. आनंद की अरेस्टिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया है।उन्होंने हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता पर अप्रत्यक्ष रुप से गंभीर आरोप लगाते हैं। 

झारखंड:  एक्स मिनिस्टर सरयू राय ने खोली बन्ना गुप्ता की पोल,CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र
  • हेल्थ मिनिस्टर की साजिश का किया उल्लेख
  • आदित्यपुर के डा. आनंद की गिरफ्तारी प्रकरण में सीएम को पत्र लिखकर तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर किया ध्यान आकृष्ट

रांची। एक्स मिनिस्टर व जमशेदपुर ईस्ट एमएलए सरयू राय ने आदित्यपुर के डा. आनंद की अरेस्टिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया है।उन्होंने हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता पर अप्रत्यक्ष रुप से गंभीर आरोप लगाते हैं। 

राय ने सीएम को भेजे लेट में लिखा है कि पूर्व में डा. आनंद ने पत्र लिखकर इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई थी कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत उन हॉस्पीटल को भी लाभ मिल रहा है, जो नियमानुसार रजिस्टर्ड नहीं हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की थी। हो सकता है यह बात हेल्थ डिपार्टमेंट को रास ना आई हो। 
दूसरी बात यह कि डा. आनंद ने आरोप लगाया था कि हेल्थ मिनिस्टर का नाम लेकर कई पेसेंट इलाज करा लेते हैं। लेकिन पेमेंट नहीं करते। इस प्रकरण में उन्होंने वाट्सअप संदेश का स्क्रीन शॉट भी साझा किया है। तीसरा मामला जमशेदपुर के सिविल सर्जन अरविंद कुमार लाल से संबंधित है। आरोप के अनुसार लाल ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिये बगैर 2005 में बिहार के झंझारपुर से चुनाव लड़े थे।एक सरकारी सेवक के रूप में लाल ऐसा नहीं कर सकते थे। इसके बावजूद उनको रेगुलर प्रमोशन मिली और उनका रुतबा भी बढ़ता गया। बताया जा रहा है कि लाल 2005 में लाल समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। इसी पार्टी के टिकट पर बन्ना गुप्ता ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी। इस मामले में झारखंड सरकार ने कार्रवाई शुरू की थी लेकिन, इसे अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका। अब उन्होंने पूरे प्रकरण में सीएम से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

एडवांस डायग्नोस्टिक के खिलाफ जांच होगी, हेल्थ मिनिस्टर ने दिया आदेश

हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम के डीएम को सरयू राय के आरोपों के आधार पर एडवांस डायग्नोस्टिक के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने कांति लाल हॉस्पीटल में स्थित इस जांचघर की जांच करने का आदेश देते हुए लिखा है कि सरकार किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी।