झारखंड: खूंटी में दो आदिवासी युवतियों के साथ गैंगरेप, देर रात खेत में छोड़कर फरार हुए आरोपी

बाइक सावर चार युवकों ने मरहू पुलिस स्टेशन एरिया के माहिल मिडिल स्कूल में ले जाकर दो आदिवासी युवतियों से गैंगरेप किया है। दोनों को खेत में छोड़कर आरोपी फरार हो गये। दोनों पीड़ित बुधवार को इठ्ठे गांव के समीप से बरामद किया गया है। इनमें एक नाबालिग बतायी जा रही है। 

झारखंड: खूंटी में दो आदिवासी युवतियों के साथ गैंगरेप, देर रात खेत में छोड़कर फरार हुए आरोपी

खूंटी। बाइक सावर चार युवकों ने मरहू पुलिस स्टेशन एरिया के माहिल मिडिल स्कूल में ले जाकर दो आदिवासी युवतियों से गैंगरेप किया है। दोनों को खेत में छोड़कर आरोपी फरार हो गये। दोनों पीड़ित बुधवार को इठ्ठे गांव के समीप से बरामद किया गया है। इनमें एक नाबालिग बतायी जा रही है। 
बताया जाता है कि बाइक सवार चार युवकों ने दोनों युवतियों का किडनैप कर मुरहू के हिट्ठे गांव स्थित स्कूल में ले जाकर गैंगरेप किया। आरोपी युवतियों को देर रात करीब दो बजे खेत में छोड़कर फरार हो गये। दोनों पीड़िता बदहवास स्थिति में थी।  एक जख्मी हालत में है। उसके पैर में चोट लगी है। पीड़िता का कहना है कि मंगलवार को खूंटी के नेताजी चौक से उन्हें किडनैप कर लिया गया। अगवा करने वालों में एक आरोपी की एक पीड़िता के साथ पहले से दोस्ती थी।चारों आरोपियों ने बारी-बारी से दोनों के साथ चाकू की नोक पर रेप किया। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।

पुलिस को दिए अपने बयान में दोनों ने बताया है कि माहिल गांव के राहुल, सूरज, अजित और एक अज्ञात ने इन्हें मंगलवार दोपहर को खूंटी के नेताजी चौक से उठाया। इनमें से एक को ये जानती थीं। पूरे दिन ये इन्हें अलग-अलग इलाकों में घुमाते रहे। शाम होते ही मुरहू के माहिल गांव स्थित मिडिल स्कूल के कैंपस में लेकर चले गये। वहीं चारों ने बारी-बारी से रेप किया।रात के दो बजे आरोपियों ने धमकी देकर दोनों  को इट्ठे गांव के पास छोड़ कर भाग निकले। रास्ता पता नहीं होने के कारण इन्होंने पूरी रात सड़क किनारे ही बिताई। सुबह ग्रामीणों की मदद पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशुतोष शेखर, हेडक्वार्टर डीएसपी जयदीप लकड़ा, मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, महिला थाना प्रभारी, दुलारमनी किड़ो घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। 
 SIT का गठन
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मामले की छानबीन के लिए हेडक्वार्टर डीएसपी जयदीप लकड़ा के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर गयी है। दोनों पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।