झारखंड: असीम विक्रांत मिंज बने धनबाद के एसएसपी, स्टेट में पहली बार डीआईजी रैंक के अफसर को  मिली जिले की कमान

एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी IPS असीम विक्रांत मिंज को धनबाद का नया एसएसपी बनया गया है। धनबाद के एसएसपी अखिलेश बी वारियर को पुलिस हेडक्वार्टर में एसपी ऑपरेशन नक्सल बनाया गया। श्री बारियर स्टडी लीव पर जाने वाले हैं।

झारखंड: असीम विक्रांत मिंज बने धनबाद के एसएसपी, स्टेट में पहली बार डीआईजी रैंक के अफसर को  मिली जिले की कमान
आइपीएस असीम विक्रांत मिंज (फाइल फोटो)।

रांची। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी IPS असीम विक्रांत मिंज को धनबाद का नया एसएसपी बनया गया है। धनबाद के एसएसपी अखिलेश बी वारियर को पुलिस हेडक्वार्टर में एसपी ऑपरेशन नक्सल बनाया गया। श्री बारियर स्टडी लीव पर जाने वाले हैं।

स्टेट में यह पहली बार हुआ है जब एक डीआईजी रैंक के अफसर को एसएसपी के पोस्ट पर पोस्टिंग की गयी है। असीम विक्रांत मिंज के पदस्थापन तक डीआईजी के समतुल्य रैंक में उत्क्रमित किया गया है। होम डिपार्टमेंट ने इसकी  नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

वैसे एसएसपी का पोस्ट डीआइजी के समतुल्य होता रहा है। सीनीयर सलेक्शन ग्रेड पाने वाले आइपीएस ही एसएसपी होते थे। झारखंड में बीजेपी गवर्नमेंट को पहले तोड़ा। 2012 व 2010 बैच के आइपीएस अफसर भी एसएसपी बनाये गये। जबकि सीनीयर आइपीएस जिलों में एसपी रहे।

धनबाद में लगभग 25 दिनों से एसएसपी का पोस्ट खाली था। सिटी एसपी ही एसएसपी के चार्ज में थे। जिले में दो माह से रुरल एसपी का पोस्ट भी खाली है। सिटी एसपी ही रुरल एसपी को चार्ज में हैं। जिले में एसएसपी को लिए आधाा दर्जन आइपीएस का नाम चर्चा में था। विक्रांत की पोस्टिंग के बाद सभी कयास पर विराम लग गया है। श्री मिंज धनबाद में  रेल एसपी, खुंटी व लोहरदगा समेत अन्य जिले में एसपी रह चुके हैं।