झारखंड:बोकारो में जोर पकड़ा इलिगल कोल कारोबार, दुग्दा की कोयला लदी ट्रक निमियाघाट में पकड़ाया, ड्राइवर खलासी को जेल

बोकारो जिले में इलिगल कोयले का कारोबार जोर पकड़ लिया है। पुलिस की मिलीभगत से पुराने तस्करों ने अपने संरक्षक सफेदपोशों की भी मिलीभगत से एक माह से कारोबार शुरु कर दिया है। एक अनुमान के अनुसार बोकारो में पर मंथ 30 से 40 करोड़ का प्रतिमाह लगभग 20 करोड़ रुपये का इलिगल कोल कारोबार हो रहा है। झारखंड गवर्नमेंट व डीजीपी के सख्ती के बावजूद बोकारो में बिना रोकटोक के कोयले का कारोबार हो रहा है। ईसीएल की चोरी के कोयले से दुग्दा, बेरमो, नावाडीह, बोकारो थर्मल, महुआटांड़ में इलिगल कोल कारोबार का सेंटर बना हुआ है। साइकिल व छोटी वाहनों के अलावा हाइवा से भी चोरी का कोयला स्टॉप पर पहुंच रहा है। जाली कागजात के सहारे दुग्दा से कोयला ट्रकों से मंडी भेजी जा रही है। हजारीबाग, गिरिडिह पुलिस को पासिंग शुल्क मिल रहा है। झारखंड में अभ बोकारो जिला ने इलिगल कोल कारोबार के मामले में धनबाद, हजारीबाग व रामगढ़ को पीछे छोड़ दिया है। दुग्दा से मंडली जा रही कोयला लदी एक ट्रक शुक्रवार को गिरिडीह पुलिस ने निमियाघाट में पकड़ी है। मामले में एफआइआर दर्ज कर ट्रक ड्राइवर खलासी को जेल भेजा गया है। सोर्सेज का कहना है बोकारो के कोल तस्करों ने गिरिडीह जिले के जीटी रोड का पुलिस स्टेशनों को सेट कर लिया था। पुलिस स्टेशन एरिया से इंट्री फीस लेकर बोकारो से निकली कोयला लदी ट्रक को पास कराया जाता था। गिरिडीह एसपी की स्पेशल टीम ने निमियाघाट में बोकारो की कोयला लदी ट्रक को पकड़ी है। लोकल पुलिस को ट्रक पकड़े जाने की जानकारी बाद में मिली।

झारखंड:बोकारो में जोर पकड़ा इलिगल कोल कारोबार, दुग्दा की कोयला लदी ट्रक निमियाघाट में पकड़ाया, ड्राइवर खलासी को जेल
  • कंपलेन पर भी बोकारो पुलिस की नहीं करती है अवैध कोल कारोबारियों पर कार्रवाई
  • कंपलेन करने वाले को मोबाइल नंबर मिल जाता है कोल कारोबारियों को
  • एक माह में 30 से 40 करोड़ का काला धंधा
  • सिंडिकेट, पुलिस व सफेदपोश हो रहे हैं मालोमाल

रांची। बोकारो जिले में इलिगल कोयले का कारोबार जोर पकड़ लिया है। पुलिस की मिलीभगत से पुराने तस्करों ने अपने संरक्षक सफेदपोशों की भी मिलीभगत से एक माह से कारोबार शुरु कर दिया है। एक अनुमान के अनुसार बोकारो में पर मंथ 30 से 40 करोड़ का प्रतिमाह लगभग 20 करोड़ रुपये का इलिगल कोल कारोबार हो रहा है। झारखंड गवर्नमेंट व डीजीपी के सख्ती के बावजूद बोकारो में बिना रोकटोक के कोयले का कारोबार हो रहा है। 
ईसीएल की चोरी के कोयले से दुग्दा, बेरमो, नावाडीह, बोकारो थर्मल, महुआटांड़ में इलिगल कोल कारोबार का सेंटर बना हुआ है। साइकिल व छोटी वाहनों के अलावा हाइवा से भी चोरी का कोयला स्टॉप पर पहुंच रहा है। जाली कागजात के सहारे दुग्दा से कोयला ट्रकों से मंडी भेजी जा रही है। हजारीबाग, गिरिडिह पुलिस को पासिंग शुल्क मिल रहा है। झारखंड में अभ बोकारो जिला ने इलिगल कोल कारोबार के मामले में धनबाद, हजारीबाग व रामगढ़ को पीछे छोड़ दिया है।  
दुग्दा से मंडली जा रही कोयला लदी एक ट्रक शुक्रवार को गिरिडीह पुलिस ने निमियाघाट में पकड़ी है। मामले में एफआइआर दर्ज कर ट्रक ड्राइवर खलासी को जेल भेजा गया है। सोर्सेज का कहना है बोकारो के कोल तस्करों ने गिरिडीह जिले के जीटी रोड का पुलिस स्टेशनों को सेट कर लिया था। पुलिस स्टेशन एरिया से इंट्री फीस लेकर बोकारो से निकली कोयला लदी ट्रक को पास कराया जाता था। गिरिडीह एसपी की स्पेशल टीम ने निमियाघाट में बोकारो की कोयला लदी ट्रक को पकड़ी है। लोकल पुलिस को ट्रक पकड़े जाने की जानकारी बाद में मिली। 
आरोप है कि बोकारो जिले में वर्तमान में जानकी नामक कोल तस्कर इलिगल कोल कारोबार का पूरा सिडिकेट संभाल रहा है। उसकी पकड़ दुग्धा से लेकर बेरमो तक हैं। जानकारी को इस काम निजाम का साथ मिल रहा है। बोकारो पुलिस व सफेदपोशों पर जानकारी का ग्रीप है।  पुलिस महकमा में बोकारो पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इलिगल कोल कारोबार की जोरदार चर्चा है।