झारखंड: बोकारो में पुलिस की मिलीभगत से शुरू हुआ इलिगल कोल कोराबार, बेरमो टॉप पर

झारखंड गवर्नमेंट व पुलिस चीफ की सख्ती के बावजूद बोकारो जिले में कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस व कोल तस्करी में लिप्त पुराने तस्करों के साथ सफेदपोशों की भी मिलीभगत से धंधा बिना रोकटोक के चल रहा है। प्रतिमाह लगभग 20 करोड़ रुपये का इलिगल कोल कारोबार किया जा रहा है। 

झारखंड: बोकारो में पुलिस की मिलीभगत से शुरू हुआ इलिगल कोल कोराबार, बेरमो टॉप पर
  • पर मंथ कोरोड़ों के कोल कारोबार से सिंडिकेट मालोमाल
  • धनबाद बोर्डर से सटे जमुनिया में खुला डिपो

रांची। झारखंड गवर्नमेंट व पुलिस चीफ की सख्ती के बावजूद बोकारो जिले में कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस व कोल तस्करी में लिप्त पुराने तस्करों के साथ सफेदपोशों की भी मिलीभगत से धंधा बिना रोकटोक के चल रहा है। प्रतिमाह लगभग 20 करोड़ रुपये का इलिगल कोल कारोबार किया जा रहा है। 
दुग्दा, बेरमो, नावाडीह, बोकारो थर्मल, महुआटांड़ में इलिगल कोल कारोबार के स्टॉप बने हुए हैं। चोरी का कोयला साइकिल व छोटी वाहनों से पहुंच रहा है। जाली कागजात के सहारे कोयला ट्रकों के माध्यम से मंडी भेजी जा रही है। पुलिस की प्लानिंग के अनुसार टाइम बांड के अनुसार इलिगल कोल कारोबार चल रहा है। पुलिस महकमे में कहा जा रहा है कि बोकारो जिला इलिगल कोल कारोबार में टॉप पर है। 
बताया जाता है कि दो माह पूर्व पुलिस हेडक्वार्टर के आदेश पर इलिगल कोल के तीन स्पॉट पर रेड किया गया था। बावजूद चंद दिनों में ही टीम बनाकर धंधा शुरु हो गया। बेरमो कोयलांचल से चोरी का कोयला दिन हो रात डिपो व भट्ठों में पहुंचाया जा रहा है। तीन कोल तस्करों के पुलिस की मिलीभगत से निर्वाध रुप से यह इलिगल कारोबार चल रहा है। कहीं डिपो तो कहीं भट्टा में कोयला जमा किया जाता है। बोकारो में इलिगल कोल कारोबार के लिए स्वर्ग माने जानेवाले बेरमो व दुग्धा आजकल गुलजार है। जिला पुलिस के महकमा के व्यवस्था में यह इलाका फीट बैठ गया है। 
जानकी व निजाम बना बॉस
बोकारो जिले में जानकी नामक कारोबारी ही पूरा सिडिकेट संभाल रहा है। पुलिस की सिग्नल के अनुसार वह अपने लीडरशीप में दुग्धा से लेकर बेरमो तक पकड़ बनाये हुए है। इसमें एक निजाम का भी भी पूरा साथ मिल रहा है। जिले में पुलिस तक इस ग्रुप की पूरी पकड़ है। यही कारण है कि जिला लेवल से इलिगल कोल कारोबारियों के खिलाफ एक्सन नहीं की जा रही है। बोकारो से चोरी का कोयला विष्णुगढ़ होकर मंडल जा रहा है। धनबाद बोर्ड से भी कोयला गाड़ी पास हो रहा है। 
जमुनिया नदी किनारे भी डिपु
मदुदा से लोहापट्टी जाने वाले रास्ते में जमुनिया नदी के किनारे भी एक डिपो खोला गया है। ग्राम रक्षा दल के सेंटर के सामने ही यह डिपो चल रहा है। इसमें बोकारो के साथ-साथ महुदा व बाघमारा वाले पुलिस साहब की सेटिंग बतायी जा रही है।