झारखंड: चतरा में अमेरिकन रायफल और 2680 कारतूस के साथ पकड़ा गया उग्रवादियों का कूरियर 

चतरा पुलिस और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों के एक कूरियर अरविंद गंझू को विदेशी आर्म्स के व भारी मात्रा में कारतूस के साथ अरेस्ट किया है। लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया खाखर टोला स्थित कूरियर अरविंद गंझू के घर से अमेरिकन मेड 30 एमआई यूएस रायफल, 0.315 बोर का बोल्ट रायफल व 2680 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

झारखंड: चतरा में अमेरिकन रायफल और 2680 कारतूस के साथ पकड़ा गया उग्रवादियों का कूरियर 

चतरा। चतरा पुलिस और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों के एक कूरियर अरविंद गंझू को विदेशी आर्म्स के व भारी मात्रा में कारतूस के साथ अरेस्ट किया है। लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया खाखर टोला स्थित कूरियर अरविंद गंझू के घर से अमेरिकन मेड 30 एमआई यूएस रायफल, 0.315 बोर का बोल्ट रायफल व 2680 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

एसपी ऋषभ झा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। उसी के आधार पर लावालौंग पुलिस स्टेशन की पुलिस एवं सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की।अरविंद गंझू टीएसपीसी के लिए कूरियर का काम करता है। वह उग्रवादियों के लिए लेवी वसूलता था और आर्म्स की खेप अपने घर में रखता था। जो आर्म्स और कारतूस पकड़े गये हैं उन्हें टीएसपीसी उग्रवादियों ने हाल ही में कहीं से मंगवाया था। बरामद आर्म्स में एक अमेरिकन मेड 30 एमआइयूएस राइफल और एक 0.315 बोर की बोल्ट राइफल शामिल हैं, जबकि कारतूसों की संख्या 2680 है। पुलिस गिरफ्त में आया टीएसपीसी समर्थक अरविंद गंझू लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया के टिकदा गांव के खाखर टोला का रहने वाला है। 

सिमरिया एसडीपीओ बचनदेव कुजूर के नेतृत्व में जिला बल और सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के जवानों की एक टीम गठित कर रेड की गई। प्रेस वार्ता में एसपी के अलावा सीआरपीएफ 190वीं बटालियन का कमांडेंट पवन बासन और लावालौंग ओसी विवेक कुमार उपस्थित थे।