झारखंड:खुंटी में सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोपी एनजीओ डायरेक्टर अरेस्ट,FIR

खूंटी जिले के तिरला पुलिस स्टेशन एरिया में सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर आदिवासी छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाला एनजीओ नर्सिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर परवेज आलम उर्फ बबलू को पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट कर लिया है। 

झारखंड:खुंटी में सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर  छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोपी एनजीओ डायरेक्टर अरेस्ट,FIR

रांची। खूंटी जिले के तिरला पुलिस स्टेशन एरिया में सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर आदिवासी छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाला एनजीओ नर्सिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर परवेज आलम उर्फ बबलू को पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट कर लिया है।  सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद खूंटी डीसी ने बीडीओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था। जांच टीम नर्सिंग ट्रेनिंग देने वाले एनजीओ के ऑफिस में जाकर जांच की। टीम ने ट्रेनिंग ले रही छात्राओं से घटना के बारे में जानकारी ली गई।

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

जांच रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ द्वारा महिला पुलिस स्टेशन में एनजीओ के डायरेक्टर परवेज आलम उर्फ बबलू के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने परवेज आलम उर्फ बबलू को अरेस्ट कर लिया। परवेज आलम मूलत: रांची के कडरू का रहने वाला है।एक समाजसेवी ने सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर आदिवासी छात्राओं के साथ एनजीओ के डायरेक्टर उर्फ परवेज आलम के खिलाफ कंपलेन किया था। मामले में महिला थाना प्रभारी और खूंटी की बीडीओ को जांच के आदेश दिये गये थे। बताया जाता है कि छात्राओं ने  बीडीओ और समाजसेविका लक्ष्मी बाखला को नौ मार्च को ही फोन पर मामले की जानकारी दी थी। छात्राओं ने कहा था कि बबलू ने सहनशीलता टेस्ट के नाम पर उनका शारीरिक शोषण किया है। इनमें अधिकांश छात्राएं डरी हुईं हैं। 

 जिला प्रशासन की ओर से खूंटी महिला थाना प्रभारी और बीडीओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। जांच में जुटी महिला अफसरों ने मामले में एनजीओ में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं से घटना की जानकारी ली थी। प्रारंभिक जांच में महिला शिक्षकों ने जांच टीम को बताया कि यहां ऐसा कोई टेस्ट नहीं है। ऐसी घटनाओं की जानकारी उन्हें नहीं है। वर्तमान में जांच टीम ने छात्राओं से बयान लिया गया है। छात्राओं ने घटना की पुष्टि की। इलके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में कंपलेन की गयी।