झारखंड: रांची में पुलिस चेकिंग में डेढ़ करोड़ कैश, 2.39 किलो सोना और 56 किलो चांदी बरामद, दो अरेस्ट

राजधानी रांची की पुलिस ने रविवार की रात 1.46 करोड़ रुपये कैश और 2.39 किलो सोना और 56 किलो चांदी बरांद किया है। कोडरमा से सोना कारोबारी को लूट कर भाग रहे दो क्रिमिनलों को ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास इनोवा कार पुलिस ने अरेस्ट किया है। 

झारखंड: रांची में पुलिस चेकिंग में डेढ़ करोड़ कैश, 2.39 किलो सोना और 56 किलो चांदी बरामद, दो अरेस्ट
  • कोडरमा जिले के सोना कारोबारी से रुपये-सोना लूटकर कोलकाता भागने की प्लानिंग में थे क्रिमिनल

रांची। राजधानी रांची की पुलिस ने रविवार की रात 1.46 करोड़ रुपये कैश और 2.39 किलो सोना और 56 किलो चांदी बरांद किया है। कोडरमा से सोना कारोबारी को लूट कर भाग रहे दो क्रिमिनलों को ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास इनोवा कार पुलिस ने अरेस्ट किया है। 

लूटपाट के बाद कोडरमा-बरही रोड से रांची आ रहे क्रिमिनल
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में बिहार के धीरज कुमार और राहुल यादव शामिल हैं। दोनों क्रिमिनल कोडरमा जिले के सोना कारोबारी से रुपये-सोना लूटकर कोलकाता भागने की प्लानिंग में थे। 

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा-बरही रोड पर पर क्रिमिनलों द्वारा सोना, चांदी और भारी मात्रा में कैश लूटकर इनोवा कार से रांची की ओर भागे हैं। एसएसपी के निर्देश पर पटना रांची रोड  और सिकिदिरी रांची रोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।  इसी दौरान ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास इनोवा कार को रोककर सर्च की गयी। दो क्रिमिनलों को दबोच डेढ़ करोड़ रुपये और भारी मात्रा में सोना चांदी बरामद किया गया। रूरल एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए यह बड़ी सफलता हासिल की है।