झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा क्लास 6 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए FREE CODING WORKSHOP

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 25 जुलाई  रविवार की शाम चार बजे से क्लास-6 से 10 वं तक के स्टूडेंट्स के लिए  FREE CODING WORKSHOP का आयोजन किया गया है।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा क्लास 6 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए FREE CODING WORKSHOP

धनबाद। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 25 जुलाई  रविवार की शाम चार बजे से क्लास-6 से 10 वं तक के स्टूडेंट्स के लिए  FREE CODING WORKSHOP का आयोजन किया गया है।
 CAMPK12 के सहयोग से आयोजित  FREE CODING WORKSHOP में नई शिक्षा नीति में CODING सीखने पर खास महत्व दिया गया है। प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित दुनिया में, बच्चों के लिए नवीनतम तकनीक के साथ काम करने में सक्षम होना महत्वपूर्ण हो जाता है। कोडिंग एक ऐसा कौशल है जो हर बच्चे को भविष्य के लिए तैयार करेगा।

यह शिक्षा, राष्ट्रीय विकास एंव एकता के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में स्टूडेंट्स को लाइव कोडिंग सिखाया जायेगा।इसमें भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।कार्यशाला में पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए लिंक में जाकर आवेदन करें।
लिंक:  https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdNE3cPTzfuOB63zR2bj3Kgh2eXdH7V3ROtst2MgGkRWKDGcw/viewform

विषय : Free Coding Workshop
दिनांक : 25 जुलाई, 2021
समय: संध्या 4 बजे
पंजीकरण का अंतिम समय 24 जुलाई, 2021 संध्या 4 बजे तक है
विस्तृत जानकारी के लिए व्हाट्सएप्प करें http://wa.me/919835770997