झारखंड: लातेहार में एक लाख के इनामी टीपीसी एरिया कमांडर समेत सात उग्रवादी अरेस्ट, भारी मात्रा में आर्म्स व कारतूस जब्त

लातेहार पुलिस ने रविवार को एक लाख के इनामी नक्सली रमेश गंझू समेत टीपीसी के सात उग्रवादियों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद सबी को जेल भेज दिया गया है। 

झारखंड: लातेहार में एक लाख के इनामी टीपीसी एरिया कमांडर समेत सात उग्रवादी अरेस्ट, भारी मात्रा में आर्म्स व कारतूस जब्त

लातेहार। लातेहार पुलिस ने रविवार को एक लाख के इनामी नक्सली रमेश गंझू समेत टीपीसी के सात उग्रवादियों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद सबी को जेल भेज दिया गया है। लातेहार पुलिस को एक लाख के इनामी उग्रवादी रमेश गंझू की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। .
एएसपी ऑपरेशन विपुल पांडेय प्रेस कांफ्रेस में बताया कि एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रेड कर कर यह सफलता हासिल की है। एसपी को सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरगढ़ा के पास टीएसपीसी के उग्रवादी किसी व्यवसायी से लेवी वसूलने के लिए आने वाले हैं। पुलिस टीम टीम ने सबसे पहले टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को लोडेड देशी रिवाल्वर और तीन सेट वर्दी के साथ दबोचा। तीनों की की निशानदेही पर शेरगड़ा के झरी साव को लेवी के 20 हजार रुपये के साथ अरेस्ट किया गया। 
एएसपी ने बताया कि झरी साव की निशानदेही कार्रवाई कर बालूमाथ के बकरू टोला भेलवाही से टीएसपीसी के एरिया कमांडर रमेश गंझू उर्फ बोड़ाजी को एक सेमी आटोमेटिक राइफल,136 गोली और लेवी के रुपयों के साथ पकड़ा गया। इसी क्रम में तीन अन्य उग्रवादी भी पकड़े गये। उनके पास से एक लाख 47 रुपये, कपड़ा और अन्य सामग्री बरामद की गई। मौके से चार अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि एरिया कमांडर पर सरकार की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ जिले के बालूमाथ, चंदवा और हेरहंज, चतरा जिले के टंडवा व अन्य बोडरिंग पुलिस स्टेशन में एक दर्जन से ज्यादा रंगदारी, आगजनी और मर्डर के मामले दर्ज हैं।
जेल भेजे गये उग्रवादी
बालूमाथ पुलिस स्टेशन के बुकरु गांव निवासी टीएसपीसी के एरिया कमांडर रमेश गंझू उर्फ बोड़ा जी, मराइन निवासी बुधराम गंझू उर्फ तैनात जी, भगिया गांव निवासी दशई उरांव, बुकरू गांव निवासी कुलदीप गंझू और शेरेगड़ा निवासी झरी साव तता चतरा जिले के बरवाटोला निवासी नीरज गंझू व आशीष कुमार गंझू।
पुलिस ऑपरेशन में शामिल अफसर

बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, बालूमाथ इंस्पेक्टर बबलू कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, एसआइ अभिषेक कुमार, कुंदन कुमार, नितीश कुमार, एएसआइ मुख्तार अंसारी,कृष्णा गोदारा, आईआरबी सेट के आर्म्स गार्ड सुरेंद्र व नरेश तिग्गा शामिल थे।