दुमका एसपी द्वारा ASI को डिसमिस करने का मामला पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचा, डीजीपी ने दुमका के डीआइजी से मांगी रिपोर्ट

दुमका एसपी अंबर लकड़ा अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर एएसआइ कौशलेंद्र सिन्हा को डिसमिस करने का विवादास्पाद मामला पुलिस हेडक्वार्टर रांची तक पहुंच गया है। मामले पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने दुमका डीआइजी सुदर्शन मंडल से रिपोर्ट मांगी है।

दुमका एसपी द्वारा ASI को डिसमिस करने का मामला पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचा, डीजीपी ने दुमका के डीआइजी से मांगी रिपोर्ट

रांची। दुमका एसपी अंबर लकड़ा अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर एएसआइ कौशलेंद्र सिन्हा को डिसमिस करने का विवादास्पाद मामला पुलिस हेडक्वार्टर रांची तक पहुंच गया है। मामले पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने दुमका डीआइजी सुदर्शन मंडल से रिपोर्ट मांगी है।
पुलिस मैनुअल के अनुसार एसपी को एएसआइ लेवल के अफसर को डिसमिस करने का वापर नही है। इसके बावजूद दुमका एसपी ने एएसआइ कौशलेंद्र सिन्हा को एक विभागीय कार्रवाई में ब्लैक मार्क दिया। फिर 15 दिन बाद उसी मामले में डिसमिस भी कर दिया। रूल है कि जब एक दोष के लिए कोई सजा मिल गयी तो उसी मामले में दूसरी बार सजा नहीं दी जा सकती। 
डीजीपी के आदेशपर अब एसपी द्वारा की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट  डीआइजी देंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। दुमका डीआइजी पहले ही इस मामले पर सवाल खड़ा कर चुके हैं।बताया जाता है कि एसपी ने किसी प्रेशर पर हड़बड़ी में विवादास्पद निर्णय लिया है। एक ही मामला में 15 दिनों के अंदर दो-दो सजा दे गयी है। डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लिया है।