झारखंड: बाघमारा एमएलए ने ढुल्लू महतो ने बाबा बैद्यनाथ व फौजदारी के दरबार में पूजा- अर्चना की

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को बाबा बैद्यानाथ  व फौजदारी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने बाबा से सूबे के अमन, शांति एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की>

झारखंड: बाघमारा एमएलए ने ढुल्लू महतो ने बाबा बैद्यनाथ व फौजदारी के दरबार में पूजा- अर्चना की
बासुकीनाथ मंदिर में हाजिरी लगाते ढुल्लू महतो।

देवघर। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को बाबा बैद्यानाथ  व फौजदारी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। 
एमएलए ढुल्लू अपने समर्थकों के साथ पहले देवघर बाबा मंदिर पहुंचे। अपने पुरोहित के साथ ढुल्लू ने देवघर में बाबा के दरबार में स्पर्श पूजन किया। उन्होंने बाबा से सूबे के अमन, शांति एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।इसके बाद वह विश्व प्रसिद्ध फौजदारी बाबा बासुकीनाथ के दरबार पहुंचे। 

बासुकीनाथ  में ढुल्लू महतो को भी आम श्रद्धालुओं की ही भांति सिर्फ दर्शन की ही अनुमति मिली। जबकि उन्होंने बाबा के स्पर्श व पूजन की इस्छा जताई थी। हालांकि उन्होंने बाबा मंदिर एवं माता पार्वती के बरामदे में बैठकर ध्यान लगाया।उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथधाम की ही तरह श्रद्धालुओं को बासुकीनाथ में भी स्पर्श पूजा की अनुमति मिले। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में स्पर्श पूजा किया, लेकिन बासुकीनाथ में उन्हें सिर्फ दर्शन की ही अनुमति मिली।

एमएलए ने अपने साथ लाये गंगाजल मंदिर के पुजारी के सुपुर्द कर दिया। इसपर मंदिर के पुजारी ने कहा कि दोपहर की पूजा में उनके गंगाजल को बाबा पर चढ़ा दिया जायेगा। उल्लेखनीय  है कि गुरुवार को 158 दिन बाद देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर और दुमका के बासुकीनाथधाम मंदिर को खोला गया है। कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के बाद से ही सूबे के दोनों मंदिर बंद थे।