झारखंड: रांची पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग से गैंगरेप, गवर्नर ने डीजीपी व  बाल कल्याण समिति प्रसिडेंट को राजभवन बुलाया

गवर्नर  द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को डीजीपी एमवी राव को भी राजभवन बुलाकर पुलिस गेस्ट हाउस में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले की जानकारी ली। उन्होंने इस प्रकरण में संलिप्त सभी अपराधियों को त्वरित गति से पकड़ते हुए उन पर कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटित हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। 

झारखंड: रांची पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग से गैंगरेप, गवर्नर ने डीजीपी व  बाल कल्याण समिति प्रसिडेंट को राजभवन बुलाया

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के पुलिस गेस्ट हाउस में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है।  घटना 12 अगस्त की ही है। इस मामले में  गवर्नर  द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को डीजीपी एमवी राव को भी राजभवन बुलाकर पुलिस गेस्ट हाउस में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले की जानकारी ली। उन्होंने इस प्रकरण में संलिप्त सभी अपराधियों को त्वरित गति से पकड़ते हुए उन पर कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटित हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। 
गवर्नर ने आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों पर किये गये लाठीचार्ज की निंदा करते हुए डीजीपी से कहा कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए बेहतर तरीके से संवाद स्थापित किए जाएं।

इससे पहले गवर्नर ने बाल कल्याण समिति, रांची की प्रसिडेंट रूपा कुमारी को राजभवन घटना की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि रांची के लोअर बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के पुरानी पुलिस लाइन के समीप बने पुलिस गेस्ट हाउस में 12 अगस्त को एक 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था। मामल तब सामने आया, जब बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने पीड़ित छात्रा का बयान लिया। इससे पूर्व छात्रा के पिता ने पुलिस स्टेशन में किडनैपिंग की एफआइआर दर्ज कराई थी। छात्रा के बयान के अनुसार, वह अपने दोस्त से मिलने के लिए पुलिस गेस्ट हाउस गई थी। वहां उसके दोस्त विपुल ने एक अन्य युवक को बुला लिया। इसके बाद उस युवक ने विपुल को भोजन लाने के लिए बाहर भेज दिया। उस युवक ने उसके साथ रेप किया। खाना लेकर आने के बाद विपुल ने भी रेप किया। फिर उसे कैब से अपने एक फ्रैंड के पास भेज दिया।