कर्नाटक में 29 MLA ने ली मिनिस्टर पोस्ट की शपथ, येदियुरप्पा के बेटे को नहीं मिली जगह, कोई डिप्टी सीएम भी नहीं

कर्नाटक में बुधवार को सीएम बसवराज बोम्मई कैबिनेट का विस्तार हो गया है। 29 एमएलए ने मिनिस्टर की शपथ ली है। कर्नाटक के गवर्नर थावरचंद गहलोत ने राजभवन में मिनिस्टर्स को पद की शपथ दिलाई। 

कर्नाटक में 29 MLA ने ली मिनिस्टर पोस्ट की शपथ, येदियुरप्पा के बेटे को नहीं मिली जगह, कोई डिप्टी सीएम भी नहीं

बेंगलुरु। कर्नाटक में बुधवार को सीएम बसवराज बोम्मई कैबिनेट का विस्तार हो गया है। 29 एमएलए ने मिनिस्टर की शपथ ली है। कर्नाटक के गवर्नर थावरचंद गहलोत ने राजभवन में मिनिस्टर्स को पद की शपथ दिलाई। 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम बसवराज बोम्मई समेत अन्य उपस्थित थे। इससे पहले सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा था कि उनके कैबिनेट  में 29 मिनिस्टर शामिल किये जायेंगे। इस बार कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि एक्स सीएम बी एस येदियुरप्पा के छोटे बेटे और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र उन मंत्रियों में शामिल नहीं हैं जो शपथ लेंगे।

बोम्मई ने कहा था कि 'मैंने मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में दिल्ली में आलाकमान के साथ विस्तृत बातचीत की। मिनिस्टर की लिस्ट गवर्नर को भेज दी है।  बसवराज बोम्मई ने मीडिया से कहा कि बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाले पिछले मंत्रिमंडल में तीन डिप्टी सीएम थे लेकिन इस बार आलाकमान के निर्देशों के अनुसार कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 'मंत्रिमंडल में अनुभवी और नए दोनों मंत्री शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में सात मंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग से, तीन अनुसूचित जाति के, एक अनुसूचित जनजाति का, सात वोक्कालिगा समुदाय के, आठ लिंगायत समुदाय के, एक रेड्डी समुदाय का और एक महिला भी होंगी।