केरल: कोझीकोड विमान हादसे में 17 की मौत, 170 घायल, 15 की हालत गंभीर (देखें VIDEO)

केरल के कोझिकोड कारीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे के पर शुक्रवार (7 अगस्त) की रात को फिल गया। फिसलने के बाद विमान एयरपोर्ट से सटी घाटी में चला गया। हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया। इस घटना में विमान के पायलट व को पायलट समेत 17 लोगों मौत हो गई।

केरल: कोझीकोड विमान हादसे में 17 की मौत, 170 घायल, 15 की हालत गंभीर (देखें VIDEO)
  • दुबई से आ रही बंदे भारत विमान हादेस में दो हिस्सों में बंट गया
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान रनवे पर फिसल बगल के घाटी में चला गया
  • प्लेन में 191 लोग सवार थे, घायलों को हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया

कोझिकोड। केरल के कोझिकोड कारीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे के पर शुक्रवार (7 अगस्त) की रात को फिसल गया। फिसलने के बाद विमान एयरपोर्ट से सटी घाटी में चला गया। हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया। इस घटना में विमान के पायलट व को पायलट समेत 17 लोगों मौत हो गई। जबकि दर्जनों पैसेंजर्स घायल हुए हैं। घायल यात्रियों को निकाल कर हॉस्पीटल भेजा गया है। जबकि 174 लोगों को बचा लिया गया है। इनमें दर्जनों लोग घायल हैं। घायलों  में 15 की हालत गंभीर बतायी गयी है। दुबंई से आ रही इस विमान में 191 लोग सवार थे। मौके पर CISF,NDRF, लोकल  पुलिस तथा प्रशासनिक अफसर पहुंचे हैं। राहत व बचाव-कार्य जारी है। 

हादसे में अपनी जान गवांने वाले पायलट दीपक साठे रिटायर्ड विंग कमांडर थे। उनके एक भाई करगिल में शहीद हुए थे। बताया जाता है कि भारी बारिश के कारण रनवे प्लेन स्कीड कर गयी। रनवे पर पानी जमा था। प्लेन में आग सवार लोगों की मौत हो गयी है। पीछ के लोगों का चोट लगी है। कारीपुर एयरपोर्ट का रनवे काफी खतरनाक माना जाता है। संयोग थी कि हादसे के बाद प्लेन में आग नहीं लगी। प्लेन दो भाग में बंट गयी। आग लगने से हालात भयावह हो सकती थी। हादसे का कारण बारिस बतायी जा रही है। कारीपुर एयरपोर्ट एक टेबलटॉप रनवे माना जाता है। यहां विमान की लैंडिंग कराने वाले पायलटों को खास ट्रेनिंग की जरूरत होती है। यह रनवे काफी ऊंचाई पर है और इसके पास में गहरी खाई है। 


पीएम ने की केरल के सीएम से बात

कारीपुर विमान हादसे को लेकर पीएम मोदी ने केरल के सीएम पी. विजयन से फोन पर बात की है। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को बताया कि कोझिकोड और मलाप्पुरम जिला कलेक्टर्स और आईजी अशोक यादव समेत अफसरों की टीम एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है।र राहत कार्यों में मदद कर रही है।

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। विमान में 190 से ज्यादा लोग सवार थे। लेकिन, भारी बारिश के कारण विमान रनवे पर उतरने के बाद फिसल गया और घाटी में गिर गया। इसके बाद विमान के दो टुकड़े हो गये। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एडिशनल डीजी (मीडिया) राजीव जैन ने कहा कि इस विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, 2 पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे।

लैंडिंग के समय हादसा

डीजीसीए ने अपने बयान में कहा है कि कारीपुर एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर लैंड करते वक्त दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान फिसलकर घाटी में जा गिरा। विमान के दो टुकड़े हो गए। लैंडिंग के वक्त दृश्यता 2000 मीटर थी।" लैंडिंग के वक्त भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते विमान (Air India flight, IX-1344) रनवे से आगे फिसलते चला गया और घाटी में गिरकर दो टुकड़ों में बंट गया। विमान बंदे भारत मिशन के जरिए लोगों को दुबई से ला रहा था। विमान ने दुबई से शाम के चार बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी थी। शाम को सात बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के दौरान प्लेन हादसा हो गया। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। 
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किये गये हैं। 

अमित शाह का एनडीआरएफ को जल्द सहायता मुहैया कराने के निर्देश

कोझिकोड में विमान के दो हिस्सो में टूटने की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मैंने एनडीआरएफ के निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहायता करें। एनडीआरएफ के डीजी एस.एन. प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव के लिए करिपुर हवाई अड्डे  पर पहुंच गये हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।

पीएम मोदी ने केरल के सीएम से की बात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पी. विजयन से इस विमान दुर्घटना के बारे में फोन पर जानकारी ली है। केरल सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और आइजी समेत अफसरों की टीम हवाई अड्डे पर बचाव अभियान में जुटी हुई है। PM मोदी ने कहा है कि कोझीकोड में हुए विमान हादसे से बहुत आहत हूं। मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।  

होम मिनिस्टर अमित शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की जानकारी बेहद दुखद है। मैंने NDRF को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है। 

राहत और बचाव कार्य जारी 

हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव कार्य में जुटी हैं। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, रनवे से गया। अभी घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

हेल्पलाइन नंबर जारी 

हादसे में घायल लोगों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि विमान में सवार लोगों के परिजन 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 फोन नंबरों पर संपर्क करके विस्तृ0त जानकारी ले सकते हैं। 

बैंगलूरू एयरपोर्ट पर 2010 में हुई थी ऐसी ही घटना 

वर्ष 2010 में बैंगलूरू एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें 158 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद विमान में आग लग गयी थी। हादसे में मात्र आठ लोगों की जान बची थी।