ललन सिंह बनाये गये JDU के नेशनल प्रसिडेंट, सेंट्रल मिनिस्टर आरसीपी सिंह ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा

मुंगेर के एमपी व लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू का नेशनल प्रसिडेंट बनाया गया है। दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित जेडीयू के नेशनल ऑफिस में शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को JDU का नया प्रसिडेंट चुन लिया गया।

ललन सिंह बनाये गये JDU के नेशनल प्रसिडेंट, सेंट्रल मिनिस्टर आरसीपी सिंह ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा

नई दिल्ली। मुंगेर के एमपी व लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू का नेशनल प्रसिडेंट बनाया गया है। दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित जेडीयू के नेशनल ऑफिस में शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को JDU का नया प्रसिडेंट चुन लिया गया। इससे पहले सेंट्रल मिनिस्टर आरसीपी सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्तमान नेशनल प्रसिडेंट व सेंट्रल मिनिस्टर आरसीपी सिंह ही ललन सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गयी। ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सबसे पहले CM नीतीश कुमार ने बधाई दी। बैठक में मंच पर CM नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, ललन सिंह और वशिष्ठ नारायण सिंह मौजूद थे।बैठक से पहले ललन सिंह पहले दिल्ली स्थित CM हाउस जाकर CM नीतीश कुमार से मुलाकात की। खुछ ही देर में वहां JDU प्रसिडेंट आरसीपी सिंह भी पहुंच गये। CM नीतीश कुमार दोनों नेताओं को अपनी गाड़ी में बैठाकर जंतर मंतर स्थित JDU कार्यालय पहुंचे  बैठक में थोड़ी देर के बाद ललन सिंह के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर आया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गयी।

नीतीश कुमार के खास करीबी हैं ललन 
पहले से ही राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू का कमान सौंपने की चर्चा थी। ललन नीतीश कुमार के करीबी होने के साथ चुनाव मैनेजमेंट में महारत रखते हैं। अब  किसी अति पिछड़ा या पिछड़ा वर्ग के एमपी को लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता का पद सौंपा जा सकता है। 

जेडीयू प्रसिडेंट के लिए उपेंद्र कुशवाहा का भी नाम भी चर्चा में था। जेडीयू उपेंद्र कुशवाहा प्रदेशस्तर पर अधिक सक्रिय रखना चाहता है। बशिष्ठ नारायण सिंह का नाम भी चर्चा में था। लेकिन इन सब कयासों पर विराम लगाते हुए ललन को कमान जेडीयू की सौंप दी गई है।