लातेहारः सुजीत सिन्हा व अमन साहू गैंग के प्रदीप गंझू समेत 11 क्रिमिनल अरेस्ट,आर्म्स व कारतूस बरामद

पुलिस टीम ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा एवं अमन साहू गैंग के 11 क्रिमिनलों को बालूमाथ के पिडारकोम गांव के बगल जंगल से अरेस्ट किया है। एसपी प्रशांत आनंद की गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गये क्रिमिनलों के पास से एक देसी पिस्टल, सात कट्टा, पिस्टल की कारतूस 21, कट्टा की कारतूस 37 व 11 मोबाइल बरामद किये गये हैं।

लातेहारः सुजीत सिन्हा व अमन साहू गैंग के प्रदीप गंझू समेत 11 क्रिमिनल अरेस्ट,आर्म्स व कारतूस बरामद
  • तेतरियाखाड़ कोल प्रोजेक्ट में आगजनी और फायरिंग की ली थी जिम्मेवारी

लातेहार। पुलिस टीम ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा एवं अमन साहू गैंग के 11 क्रिमिनलों को बालूमाथ के पिडारकोम गांव के बगल जंगल से अरेस्ट किया है। एसपी प्रशांत आनंद की गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गये क्रिमिनलों के पास से एक देसी पिस्टल, सात कट्टा, पिस्टल की कारतूस 21, कट्टा की कारतूस 37 व 11 मोबाइल बरामद किये गये हैं।एसपी प्रशांत आनंद ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।   

पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में प्रदीप गंझू उर्फ मंडल उर्फ प्रेम (पडारकोम बालूमाथ), बाबूलाल तुरी, अजय तुरी दोनों (ढोटी चंदवा), बंटी यादव उर्फ संतोष यादव, प्रीतम कुमार उर्फ चीकू यादव, संतोष यादव, डिंपल यादव उर्फ प्रभात कुमार यादव (चारों भागलपुर बिहार), वसीम अंसारी, जमील अंसारी, मुजिबुल अंसारी व जहीरूद्दीन अंसारी (मांडर रांची)शामिल है। प्रेस कांफ्रेस में एएसपी विपुल पांडेय, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, महुआडांड़ एसडीपीओ रतिभान सिंह, बालूमाथ इंस्पेक्टर बबलू कुमार, लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, राणा भानु प्रताप सिंह, आशुतोष कुमार समेत कई पुलिस अफसर उपस्थित थे।

लातेहार, चंदवा व बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया में रंगदारी वसूलने के लिए थे एक्टिव

एसपी ने बताया कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा एवं अमन साहू गैंग द्वारा लातेहार, चंदवा व बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया में रंगदारी वसूलने के लिए दहशत फैलाने के लिए फायरिंग व आगजनी जैसी घटना को अंजाम दिया जाता था। पुलिस गिरफ्त में आये प्रदीप गंझू पर विभिन्न पुलिस स्टेशन में 10 व बाबूलाल तुरी पर 15 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। प्रदीप गंझू व बाबूलाल तुरी टीएसपीसी व पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन में भी कार्य कर चुका है। दोनों क्रिमिनल पिछले दिनों तेतरियाखाड, बालूमाथ समेत कई कोयला व्यवसायी से लेवी वसूलने, फायरिंग व आगजनी करने में भी शामिल था।

गैंग का पूरी तरह सफाया होगा

एसपी ने कहा कि इस गैंग का जिले में पूरी तरह सफाया किया जाएगा। गैंग के फरार क्रिमिनलों की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी। उन्होंने बताया कि दो वांटेड लोगों का नाम जारी किया गया है। इसकी जानकारी देनेवालों को एक एक लाख का इनाम दिया जायेगा।

18 दिसंबर को फायरिंग व ट्रक में आगजनी की जिम्मेवारी लिया था

प्रदीप गंझू ने तेतरियाखाड़ कोल प्रोजेक्ट में पिछले साल 18 दिसंबर को फायरिंग व ट्रक में आगजनी की जिम्मेवारी लिया था। प्रदीप गंझू ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि तेतरियाखाड़ कोल परियोजना के एक नंबर कांटा घर में हुई घटना की जिम्मेदारी लेता हूं। इस घटना के माध्यम से रांची,चतरा, लातेहार, पलामू, हजारीबाग और रामगढ़ के सभी कोल आउटसोर्सिंग कंपनी, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी, रैक लोडिंग, लोकल सेल संचालक और डीओ होल्डर चेतावनी देता हूं कि हमारे गैंग से बिना मैनेज किए हुए जो काम करेगा उसका आगे भी यही अंजाम होगा। खासकर आउटसोर्सिंग कंपनी के ड्राइवर वर्कर ट्रांसपोर्टिंग में लगी गाड़ियों के ड्राइवर को चेतावनी है, कि जब तक गैंग के मयंक भैया और आपके मालिकों से सेटलमेंट नहीं हो जाता है, आप काम ना करें। वरना सबसे पहला शिकार आप होंगे।