लातेहार: PLFI के सात उग्रवादी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

पुलिस ने चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के बेलगड़ा जंगल से पीएलएफआई के सात उग्रवादियों को अरेस्ट किया है। उग्रवादियों पास से दो बंदूक और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादियों में रामजीत उरांव, संतोष उरांव, मंजन मुंडा (सभी चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया), बालक राम कुडू थाना, बिरसा उरांव, छोटन महली और परमेश्वर उरांव सभी (चान्हो पुलिस स्टेशन) शामिल हैं।

लातेहार: PLFI के सात उग्रवादी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

लातेहार। पुलिस ने चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के बेलगड़ा जंगल से पीएलएफआई के सात उग्रवादियों को अरेस्ट किया है। उग्रवादियों पास से दो बंदूक और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादियों में रामजीत उरांव, संतोष उरांव, मंजन मुंडा (सभी चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया), बालक राम कुडू थाना, बिरसा उरांव, छोटन महली और परमेश्वर उरांव सभी (चान्हो पुलिस स्टेशन) शामिल हैं।

पलामू डीआईजी आरके लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के बेलगड़ा जंगल में जमे हुए हैं। उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर रेड चलाया गया। पुलिस ने चिन्हित स्थान की घेराबंदी कर सात उग्रवादियों को धर दबोचा। हालांकि, इस दौरान कुछ उग्रवादी भागने में सफल रहे।
डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में रामजीत उरांव, संतोष उरांव और छोटन महली पूर्व में भी चंदवा तथा चान्हों पुलिस स्टेशन एरिया में कई घटना को अंजाम दे चुके थे।इनके खिलाफ नामजद एफआइआर भी दर्ज है। प्रेस कांफ्रेस एसपी प्रशांत आनंद, ऑपरेशन एएसपी विपुल पांडेय समेत अन्य अफसर उपस्थित थे।