धनबाद: बीजेपी लीडर की मर्डर से MLA राज सिन्हा नाराज, बोले-अपराधी बेलगाम, लॉ एंड ऑर्डर बेपटरी, बिना एसएसपी के जिला

टाउन एरिया के मटकुरिया विकास नगर में दिनहदहाड़े बीजेपी केंदुआ मंडल उपाध्यक्ष व जमीन कारोबारी सतीश सिंह की मर्डर से पार्टी लीडर आक्रोशित हैं। घटना की सूचना पर बीजेपी एमएलए राज सिन्हा पीएमसीएच पहुंचे व मृतक के परिजनों से मिले।

धनबाद: बीजेपी लीडर की मर्डर से MLA राज सिन्हा नाराज, बोले-अपराधी बेलगाम, लॉ एंड ऑर्डर बेपटरी, बिना एसएसपी के जिला
राज सिन्हा ने कहा धनबाद में ल़ॉ-ऑर्डर बेपटरी।
  • चुन-चुन कर हो रहा है बीजेपी लीडरों पर हमला

धनबाद। टाउन एरिया के मटकुरिया विकास नगर में दिनहदहाड़े बीजेपी केंदुआ मंडल उपाध्यक्ष व जमीन कारोबारी सतीश सिंह की मर्डर से पार्टी लीडर आक्रोशित हैं। घटना की सूचना पर बीजेपी एमएलए राज सिन्हा पीएमसीएच पहुंचे व मृतक के परिजनों से मिले। सतीश के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थकों की भीड़ भी जुट गई थी। राज सिन्हा ने कहा कि टाउन की लॉ एंड ऑर्डर बेपटरी है। बीजेपी लीडरों पर चुन-चुनकर हमला हो रहा है। क्रिमिनल बेलगाम हो गये हैं।

 राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद एसएसपी अखिलेश बी वारियर के स्टडी लीव पर जाने के बाद से जिला प्रभार के भरोसे चल रहा है। गवर्नमेंट को एसएसपी पोस्टिंग करने का फुर्सत नहीं है। उल्लेखनीय है कि कि धनबाद एसएसपी स्टडी लीव पर हैं। वे अगले एक साल तक स्टडी लीव पर रहेंगे। अभी वह 12 दिन की CL लीव लेकर गये हैं। वारियर के लीव पर जाने के बाद सिटी एसपी आर रामकुमार को जिला का प्रभार मिला है।