साहेबगंज का तीनपहाड़ गांव का मोबाइल चोरी करने वाला गैंग पूरे देश में एक्टिव, जमशेदपुर में 69 मोबाइल के साथ एक अरेस्ट

जमशेदपुर पुलिस मे मानगो से साहिबगंज तीनपहाड़ निवासी संगम महतो को चोरी के 69 मोबाइल के साथ अरेस्ट किया है। संगम की गिरफ्तारी से खुलासा हुआ है कि साहेबगंज का तीनपहाड़ा गांव मोबाइल चोरी गैंग माहिर है।तीनपहाड़ा गैंग का गैंग मोबाइल चोरी के लिए पूरे देश में  एक्टिव हैं।

साहेबगंज का तीनपहाड़ गांव का मोबाइल चोरी करने वाला गैंग पूरे देश में एक्टिव, जमशेदपुर में 69 मोबाइल के साथ एक अरेस्ट

जमशेदपुर।जमशेदपुर पुलिस मे मानगो से साहिबगंज तीनपहाड़ निवासी संगम महतो को चोरी के 69 मोबाइल के साथ अरेस्ट किया है। संगम की गिरफ्तारी से खुलासा हुआ है कि साहेबगंज का तीनपहाड़ागांव मोबाइल चोरी गैंग माहिर है। तीनपहाड़ा गैंग का गैंग मोबाइल चोरी के लिए पूरे देश में  एक्टिव हैं।
पुलिस का कहना है कि संगम व उसके साथियों ने जमशेदपुर के मानगो बाजार समेत अन्य बाजार की भीड़ का फायदा उठाते हुए लोगों से उक्त मोबाइल उड़ाये हैं।जमशेदपुर हेडक्वार्टर डीएसपी वन डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस की रेड में संगम महतो के दो सहयोगी दिनेश्वर नूनिया और उसके भाई अर्जुन नूनिया भागने में सफल रहे। पूछताछ में संगम ने बताया अपने साथियों के साथ 2000 रुपए में अभिषेक कुमार के घर मेंवर्ष 2020 की अक्टूबर से पर रह रहे थे। तीनों मिलकर टाउन के सब्जी बाजारों में घूम-घूमकर लोगों की मोबाइल टपाते थे। गैंग में नाबालिग भी शामिल है। चोरी की 15-20 की संख्या में मोबाइल जमा होते ही साहेबगंज के तीनपहाड़ गांव भाग जाते थे।

साहिबगंज में चोरी की मोबाइल को तीन से चार हजार रुपये में बेचते हैं। वहां से चोरी की मोबाइल को कोलकाता समेत अन्य इलाके में बेच दिया जाता था। चोरी खरीददार हमेशा आते है, लेकिन लॉकडाउन के कारण गांव नहीं जा पाए। इस कारण इतनी संख्या में मोबाइल जमा हो गई। बरामद मोबाइल ब्रांडेड कंपनी की है और महंगी है।यह गैंग के मेंबर पूरे देश में फैले हुए है। डीएसपी ने कहा कि बरामद किये गये मोबाइल काआइएमएआइ नंबर पुलिस जारी करेगी ताकि जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए हैं उन्हें वापस दिया जा सके।