मुंबई: NCB ने ड्रग डीलर KJ को दबोचा, बॉलीवुड कनेक्शन का राज खुलने की संभवाना

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में जुड़े ड्रग एंगल में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को मुंबई और गोवा के सात स्थानों पर रेड मारे। इस दौरान ड्रग्स की खुदरा खरीद-फरोख्त करने वाले सात व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली है। इनमें कई को कस्टडी में लिया गया, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है। रिया चक्रवर्ती और शौविक से पूछताछ के बाद बॉलीवुड से जु़ड़े कुछ लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। अब एनसीबी जल्द ही इनसे पूछताछ कर सकती है।

मुंबई: NCB ने ड्रग डीलर KJ को दबोचा, बॉलीवुड कनेक्शन का राज खुलने की संभवाना

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में जुड़े ड्रग एंगल में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को मुंबई और गोवा के सात स्थानों पर रेड मारे। इस दौरान ड्रग्स की खुदरा खरीद-फरोख्त करने वाले सात व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली है। इनमें कई को कस्टडी में लिया गया, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है। रिया चक्रवर्ती और शौविक से पूछताछ के बाद बॉलीवुड से जु़ड़े कुछ लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। अब एनसीबी जल्द ही इनसे पूछताछ कर सकती है।

इस मामले में पहले अरेस्ट किये अनुज केशवानी और अन्य लोगों से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार रात सात ठिकानों पर रेड की गयी। रेड में एननसीबी को पवई से भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप मिली। रेड में एनसीबी ने करमजीत उर्फ केजे नामक व्यक्ति को पकड़ा है, जो फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की खुदरा खरीद-फरोख्त करता रहा है। केजे का नाम शौविक से पूछताछ के दौरान भी सामने आया था।रिया के भाई शौविक ने एनसीबी को बताया था कि केजे उसके अलावा सैम्युअल मिरांडा को भी ड्रग्स की सप्लाई करता था। शौविक के मुताबिक, 'लॉकडाउन के दौरान 15 से 17 अप्रैल के बीच सुशांत ने फोन करके बताया कि उसके पास स्टॉक खत्म हो गया है। यही बात सैम्युअल ने भी उसे फोन करके बताई तो उससे कहा था कि मुझे ड्रग्स सप्लाई करने वाले ज्यादा लोगों की जानकारी नहीं है। सैम्युअल के साथ हुई बातचीत में ही मुझे करमजीत के बारे में पता चला। शौविक एवं अनुज से मिली जानकारियों के आधार पर ही एनसीबी ने शुक्रवार देर रात केजे को कस्टडी में लिया।

सीबीआइ ने ऋषिषकेश को एनसीबी को सौंपा

सीबीआइ ने सुशांत के स्टाफर रहे ऋषिषकेश पवार से पूछताछ की है। एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गये चुके दीपेश सावंत ने ऋषिषकेश का नाम लिया था। सीबीआइ ने ऋषिषकेश से पूछताछ के बाद शनिवार को उसे भी एनसीबी के हवाले कर दिया है।बताया जाता है कि दीपेश ने एनसीबी को बताया था कि वह सुशांत के लिए कभी गांजा लेकर नहीं आया। ऋषिषकेश उन्हें गांजा लाकर देता था। एनसीबी फिलहाल ऋषिषकेश पवार और करमजीत से पूछताछ कर रही है। एनसीबी की जांच में शौविक और दीपेश ने यह भी बताया है कि वे मुंबई में एक जगह से दूसरी जगह ड्रग्स भेजने के लिए कूरियर सर्विस का भी इस्तेमाल करते रहे हैं। कूरियर का इस्तेमाल उस समय हुआ, जब सुशांत कुछ दिन के लिए रिया के घर रहने गया था।

एनसीबी की रेड में कई नये नाम भी सामने आये

एनसीबी की शनिवार की रेड में सूर्यदीप मल्होत्रा, नमन अहलूवालिया, अरिंजा, आफताब जैसे कुछ और नाम भी सामने आये हैं। हालांकि अभी इनकी रोल का अभी पता नहीं चल सका है। उल्लेखनीय है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को सुशांत की मौत के करीब दो माह बाद शुरू हुई तीन सेंट्रल एजेंसियों ईडीस सीबीआइ न एनसीपी की जांच में इस ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इसमें अब तक रिया चक्रवर्ती सहित एक दर्जन लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है। स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने रिया व उसके बाई शौविक की बेल पिटीशन  शुक्रवार को खारिज हो चुकी है।
रिया चक्रवर्ती ने टॉप फिल्म प्रोड्युसर पर लगाया आरोप, कहा- सुशांत सिंह राजपूत ने फार्महाउस पर रखी थीं ड्रग्स पार्टीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स की लेनदेन में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम लिये हैं। बताया जाता है 25 लोग ड्रग्स की लेनदेन में शामिल हैं। एनसीबी अब इन सभी के खिलाफ समन जारी कर पूछताछ करेगी। रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को कहा है कि सुशांत को ड्रग्स से एक टॉप फिल्ममेकर ने रू-ब-रू कराया था। हालांकि, इस फिल्ममेकर का अभी तक नाम सामने नहीं आया है। वह फिल्ममेकर सुशांत को कई ड्रग्स पार्टीज में लेकर गया जहां उसे कोकेन, मारूआना और एलएसडी से रू-ब-रू कराया। सीएनएन न्यूज 18 के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने कहा कि यह सब जानकारी सुशांत ने उन्हें रिलेशनशिप में रहने के दौरान दी थी। इसके अलावा एक्ट्रेस के साथ फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह गलत बर्ताव किया जाता है, इसके बारे में भी बताया। 

रिया ने एनसीबी को दो पावरफुल और फेसम स्टार्स के नाम लिए हैं जो सुशांत के साथ ड्रग्स की लेनदेन में शामिल थे। सुशांत का फार्महाउस बॉलीवुड की ड्रग्स पार्टीज के लिए इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि, रिया ने कहा कि उन्होंने ये पार्टीज कभी अटेंड नहीं कीं। लेकिन ये जरूर बताया कि कुछ एक्टर्स उन पार्टीज में गलत तरीके से ड्रग्स की सप्लाई करते थे।  टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार इंटेरोगेशन के दौरान, रिया चक्रवर्ती ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम लिए हैं। उन्होंने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के भी नाम लिए हैं जो ड्रग्स के लेनदेन में शामिल हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पार्टीज का भी जिक्र किया है जिसमें ड्रग्स लिए जाते हैं। चैनल के अनुसार एनसीबी अगले 10-15 दिनों में सभी के खिलाफ समन जारी कर पूछताछ करेगी। 

हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने बताया था कि किस तरह सुशांत सिंह राजपूत फिल्म केदारनाथ के समय ड्रग्स लेने लगे थे। एक्ट्रेस के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान जारी कर कहा था, ‘सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ में जब रिया आई भी नहीं थी, तबसे वह ड्रग्स ले रहे थे। रिया को ड्रग्स के बारे में तब पता चला जब सुशांत वर्ष 2016-17 में फिल्म केदारनाथ की शूटिंग कर रहे थे। रिया के आने से सुशांत ने ड्रग्स लेने शुरू नहीं किए। सुशांत, ड्रग्स ले रहे थे, जिसमें उन्हें डॉक्टर ने ड्रग्स लेने से इनकार किया था। सुशांत ने लाइफ एंजॉय की और खुद खत्म की। शौविक चक्रवर्ती और सैम्यूअल मिरांडा से एक्टर की मौत के सिलसिले में पूछताछ हो रही है, जो कि गलत है।
एनसीबी ने शनिवार को मुंबई और गोवा में कई जगह छापेमारी करके छह लोगों को दबोच लिया। मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कथित ड्रग तस्कर मुंबई के अंधेरी पश्चिम निवासी करमजीत सिंह आनंद को पकड़ा है।23 वर्षीय करमजीत के पास से गांजा और चरस बरामद किया गया है। डाइवान एंथनी फर्नांडीज समेत तीन लोगों को मुंबई के दादर से गिरफ्तार किया गया। फर्नांडीज के पास से 500 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। मुंबई के ही पवई इलाके से अंकुश अरेंजा को पकड़ा गया। अरेंजा का काम करमजीत के यहां से मदक पदार्थ लेकर अनुज केशवरवानी के घर पहुंचाना था जिसे पहले ही दबोचा जा चुका है। अरेंजा के पास से 42 ग्राम चरस और 1,12,000 रुपये बरामद हुए हैं। गोवा में एनसीबी ने क्रिस कोस्टा को अरेस्ट किया। अब तक एनसीबी रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक समेत अब्दुल बासित परिहार, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर चुकी है। विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने शुक्रवार को रिया और शौविक की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 

रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा का लिया नाम
NCB के सोर्सेज के अनुसार रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के साथ ड्रग्स लिया करती थींl बताया जा रहा है कि रिया ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के नाम लिए हैं, जिन्होंने सुशांत के साथ ड्रग्स का सेवन किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिया ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती ने 25 हस्तियों के नाम लिए हैं, जो ड्रग्स का सेवन और सौदा करते हैं। कथित तौर पर इन हस्तियों को जल्द ही NCB द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा।सुशांत सिंह राजपूत के संदर्भ में सारा का नाम पहले उनके दोस्त सैमुअल हाओकिप ने लिया था, उन्होंने दावा किया था कि सारा और सुशांत केदारनाथ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सारा सुशांत के साथ बैंकाक घुमने भी गई थी।सारा, रकुल और सिमोन ने अभी तक इन आरोपों पर स्पष्टीकरण नहीं दिया है।