मुंगेर पुलिस फायरिंग मामला: EC के निर्देश पर  'जनरल डायर' SP लिपि सिंह और DM हटाये गये, काम नहीं आयी गवर्नमेंट तक पहुंच

बिहार में गवर्नमेंट व पॉलिटिकल पैरवी काम नहीं आयी। 'जनरल डायर' मंगेर के SP लिपि सिंह अंतत: हटा दी गयी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर मुंगेर एसपी लिपि सिंह व डीएम राजेश मीणा को हटा दिया गया है।

मुंगेर पुलिस फायरिंग मामला: EC के निर्देश पर  'जनरल डायर' SP लिपि सिंह और DM हटाये गये, काम नहीं आयी  गवर्नमेंट तक पहुंच
आईपीएस लिपि सिंह (फाइल फोटो)।
  • लिपि सिंह की पोस्टिंग में चुनाव आयोग के निर्देश की अनदेखी
  • जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह की बेटी हैं एसपी लिपि सिंह
  • लिपि के हसबैंड व आरसीपी के दमाद सुहर्ष भगत हैं बांका के डीएम

पटना। बिहार में गवर्नमेंट व पॉलिटिकल पैरवी काम नहीं आयी। 'जनरल डायर' मंगेर के SP लिपि सिंह अंतत: हटा दी गयी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर मुंगेर एसपी लिपि सिंह व डीएम राजेश मीणा को हटा दिया गया है। दशहरा पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में मौत मामले के बाद गुरुवार को हो रहे बवाल देखते हुए चुनाव आयोग को हस्तक्षेप करना पड़ा। 

ट्वीटर पर एसपी लिपि सिंह को जनरल डायर कह रहे लोग
मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के दौरान पुलिस फायरिंग के बाद से ही लोग एसपी लिपि सिंह की तुलना लोग जनरल डायर से कर रहे हैं।तेजस्वी व चिराग भी एसपी को जनरल डायर कह रहे हैं। लोकल  लोगों का कहना है कि लिपि सिंह क्रूर पुलिस अफसर हैं। आरोप है कि लिपि सिंह ने जलियांवाला बाग कांड की तरह प्रतिमा विर्सजन  में निहत्थे लोगों पर गोलियां और लाठी चलाने के आदेश दिये थे। एसपी लिपि सिंह को जनरल डायर कहे जाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। 
सीएम नीतिश के करीबी आरसीपी की बेटी हैं लिपि

एसपी लिपी सिंह सीएम नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाने एक्स आइएस अफसर व जेडीयू के राज्यसभा मेंबर आरसीपी सिंह की बेटी है। नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी की बेटी हैं। लिपि सिंह के बैच के अफसर अभी भी पटना में सिटी एसपी हैं। लेकन राजनीतिक पहुंच के कारण 2016 बैच की लिपि सिंह को मुंगेर की एसपी बना दी गयी। पुलिस महकमे में सीनीयर अफसर भी लिपि से परहेज करते हैं। लिपि आउट ऑफ वे जाकर काम करती है लेकिन सीनीयर कुछ बोल नहीं पाते हैं। 
चुनाव आयोग के गाइडलाइंड अनदेखी, JDU एमपी की बेटी एसपी व दामाद डीएम!


आरोप है कि चुनाव आयोग के गाइडलाइंस की अनदेखी जेडीयू के  राज्यसभा एमपी व महासचिव आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह अब मुंगेर की एसपी थी। आरसीपी के दामाद व लिपि के हसबैंड सुहर्ष भगत अभी  बांका के डीएम हैं। आरोप है कि राजनेताओं के क्लोज रिलेटिव को जानबूझकर चुनाव कार्य में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गयी है। 

विपक्षी नेता लगातार हैं आक्रामक
मुंगेर की घटना को लेकर विपक्ष बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोल रहा है। के कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया के दीन दयाल उपाध्याय चौक पर देवी दुर्गा की मूर्ति विर्सजन के दौरान सोमवार की रात को हुई झड़प व पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत को जलियांवाला बाग की घटना से तुलना की जा रही थी। बताया। एसपीलिपि सिंह ने कहा था, 'कुछ असामाजिक तत्वों ने दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पथराव किया, जिसमें 20 जवान घायल हो गए। भीड़ की तरफ से भी गोलीबारी की गई जिसमें दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की मौत हो गई। डीएम राजेश मीणा ने कहा था कि वह भीड़ के बीच से किसी के द्वारा चलाई गई गोली से मारा गया था।

वायरल वीडीओ में दिखी पुलिस बर्बरता
झड़प व फायरिंग की घटना के बाद एक कथित वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को विसर्जन जुलूस में लोगों पर लाठी चार्ज करते दिखाया गया था। सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाली तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें इस घटना में मारा गया व्यक्ति खोपडी के खुले हिस्से के साथ जमीन पर बेसुध पड़ा नजर आ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विसर्जन के लिए दुर्गा की मूर्ति ले जाने के दौरान एक बांस के वाहक के टूट जाने के बाद परेशानी शुरू हो गई थी। इसे ठीक करने में समय लग रहा था।मूर्ति को ले जाने वाले वाहक की मरम्मती में हुई देरी के कारण अन्य निकाले गए मूर्ति जुलूस रास्ते में फंसे हुए थे। पुलिस प्रशासन चाहता था कि जुलूस जल्दी से जल्दी निकले क्योंकि सुरक्षाकर्मियों को बुधवार को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया जाना था। 
बेगुसराय में हुआ आरसीपी सिंह का भी विरोध
बेगूसराय जिले में बुधवार को लिपि के पित जेडीयू एमपी आरसीपी सिंह को विरोध का सामना  करना पड़ा। लोगों ने आरपीसी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुंगेर की घटना में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने मुंगेर की घटना की निंदा करते हुए कहा था कि अफसर चाहे कितने भी रसूख वाला हों, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
महागठबंधन ने की हाई कोर्ट-निगरानी जांच की मांग
आरजेडी, कांग्रेस और तीनों वामपंथी दलों के विपक्षी महागठबंधन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुंगेर की घटना की "हाई कोर्ट-निगरानी जांच" की मांग की। तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से पूछा कि "मुंगेर पुलिस को 'जनरल डायर' की तरह काम करने की इजाजत किसने दी। मौके पर मौजूद कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी शासन में हिंदू धार्मिक जुलूस को निशाना बनाये जाने के लिए इस पार्टी पर कटाक्ष किया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने नीतीश कुमार की तुलना, ब्रिटिश आर्मी अफसर रेजिनाल्ड डायर से की जिन्होंने अमृतसर में सैन्य कार्रवाई की अध्यक्षता की थी। एक्स एमपी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ट्वीट कर पूछा, 'मुंगेर की एसपी लिपि सिंह जनरल डायर है तो नरसंहार का मुख्य साजिशकर्ता लार्ड चेम्सफोर्ड कौन है? दुर्गा जी के विसर्जन को गये युवाओं का हत्यारा कौन? नीतीश, नरेंद्र मोदी या बीजेपी-जेडीयू '। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने घटना की तुलना जालियांवाला बाग से करते हुए जनरल डायर की संज्ञा दी। उन्होंने एसपी लिपि सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।