Sushant Singh Rajput Death Case: NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक व सुशांत के एक्स हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स कनेक्शन में किया अरेस्ट

Sushant Singh Rajput Death Case:  NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक व सुशांत के एक्स हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स कनेक्शन में किया अरेस्ट

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार देर शाम रिया चक्रवर्ती के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती व सुशांत के एक्स हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को अरेस्ट कर लिया है। इससे पहले एनसीबी की टीम ने सुबह रिया चक्रवर्ती और सैमुअल के घर पर रेड की थी। शौविक व सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। 

एनसीबी ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया
एनसीबी ने रिया को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। एनसीबी की टीम शीघ्र ही सुशांत की गर्ल फ्रेंडरिया चक्रवर्ती व उसके परिवार से पूछताछ शुरू कर सकती है।अब रिया परभी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। शौविक व सैमुअल की अरेस्टिंग के बाद बॉलीवुड एक्टर  सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले के तार ड्रग डीलरों से जुड़ने की आशंका सच साबित हुई। एनसीबी की दो टीमों ने अलग-अलग रिया चक्रवर्ती व सैमुअल मिरांडा के घरों पर रेड मारे। एनसीबी टीम में रिया के घर की सर्च के दौरान उसका लैपटॉप, पुराना मोबाइल फोन, कुछ हार्ड डिस्क व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किये हैं। रिया की कार की भी तलाशी ली गई। 

सैमुअल, ड्रग पैडर्स और रिया के भाई शॉविक के बीच डायरेक्ट लिंक
एनसीबी ने दावा किया है कि उसे सैमुअल, ड्रग पैडर्स और रिया के भाई शॉविक के बीच डायरेक्ट लिंक मिले हैं। एनसीबी ने ड्रग्स की तस्करी मामले में जैद विलात्रा से पूछताछ के आधार पर बांद्रा से बासित परिहार को भी अरेस्ट किया है। एनसीबी  सोर्सेज का कहना है कि दोनों ने सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक के नामों का खुलासा किया है।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को मुम्बई की एक कोर्ट से कहा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े मादक पदार्थ मामले में अरेस्ट किये गये अब्देल बासित परिहार ने बताया है कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर मादक पदार्थ खरीदा करता था। कोर्ट ने शुक्रवार को परिहार (23) को नौ सितम्बर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजा दिया।

शौविक, सैमुअल और इब्राहिम की शनिवार को कोर्ट में पेशी

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा का का कहना है कि  शौविक और मिरांडा के परिवारों को सूचित कर दिया है ।दोनों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। शौविक, सैमुअल और इब्राहिम को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। 
उल्लेखनीय है कि ड्रग पेडलिंग के मामले में एनसीबी ने तीन लोगों जैद विलात्रा,अब्बास लखानी और करण अरोणा को को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। लखानी और अरोड़ा को एक अन्य मामले में विशेष इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया था। इनके पास से क्यूरेटेड मारिजुआना जब्त किया गया था। एनसीबी की पूछताछ में विलात्रा ने बताया कि वह बांद्रा (पश्चिम) में एक भोजनालय चलाते हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्होंने नुकसान उठाना पड़ रहा था, जिसके बाद उन्होंने ड्रग पेडलर का काम शुरू किया। विलात्रा ने आरोप लगाया कि वह इब्राहिम और परिहार के संपर्क में था। वहीं  परिहार ने कथित रूप से एनसीबी को बताया कि वह रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के निर्देश पर विलात्रा और इब्राहिम से ड्रग्स मंगवाता था। जिसे राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को देने के लिए कहा गया था। 

शौविक के एक मैसेजिंग चैट से पता चला है कि 17 मार्च को उसने मिरांडा के साथ विलात्रा का नंबर शेयर किया था और से पांच ग्राम के लिए 10 हजार पेमेंट करने के लिए कहा। एनसीबी के अफसरों ने कहा कि मिरांडा और विलात्रा को 17 मार्च को सेम लोकेशन पर ट्रैक किया गया था। मिरांडा और शौविक के घरों में छापेमारी की और कुछ सबूत एकत्र किये हैं। विलात्रा से 955750 भारती मुद्रा और 2081 यूएस डॉलर, 180 ब्रिटिश पाउंड और 15 डिरहम बरामद किये हैं।कहा जा रहा है कि शौविक और मिरांडा से हुई पूछताछ में एनसीबी को रिया चक्रवर्ती के भी ड्रग इस्तेमाल करने व खरीदने के सुबूत मिले हैं। तभी रिया को भी पूछताछ का समन भेजा गया है। इससे पहले रिया से सीबीआइ व ईडीय भी लंबी पूछताछ कर चुका है।

एनसीबी की जांच में कई और चेहरे बेनकाब होने की संभावना

ईडी द्वारा ही रिया के मोबाइल फोन से डिलीट किए जा चुके वॉट्सएप मैसेज रीट्राइव करने के बाद उसकी ड्रग खरीदने वाली कई चैट्स सामने आई थीं। तब इस मामले में एनसीबी की सेंट्रल टीम ने रिपोर्ट दर्ज कर लगभग एक सप्ताह पहले जांच शुरू की थी। एनसीबी की टीम ने मुंबई आने के बाद से ही रिया चक्रवर्ती, शौविक, सैमुअल, जया साहा व श्रुति मोदी के बीच हुई मोबाइल चैट की कड़ियों को जोड़कर अब तक पांच अरेस्टिंग की हैं। 14 जून को हुई सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के माले की जांच में अभी सीबीआइ या ईडी अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं कर पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि एनसीबी की जांच में कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।