नई दिल्ली: एम्फोटेरिसिन बी दवा की ब्लैक मार्केटिंग गैंग के लीडर समेत 10 अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने बड़ा नेटवर्क तोड़ा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीफंगल दवा Amphotericin B की ब्लैक मार्केटिंग में शामिल एक इंटर स्टेट गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग लीडर यूपी का एक डॉक्टर समेत 10 लोगों को अरेस्ट किया है। 

नई दिल्ली: एम्फोटेरिसिन बी दवा की ब्लैक मार्केटिंग गैंग के लीडर समेत 10 अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने बड़ा नेटवर्क तोड़ा
डीसीपी, क्राइम, मोनिका भारद्वाज।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीफंगल दवा Amphotericin B की ब्लैक मार्केटिंग में शामिल एक इंटर स्टेट गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग लीडर यूपी का एक डॉक्टर समेत 10 लोगों को अरेस्ट किया है। 
डीसीपी क्राइम मोनिका भारद्वाज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग की सूचना मिली थी। रेड में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद पता चला कि मेडिकल स्टोर में शिवम भाटिया नामक एक व्यक्ति द्वारा सप्लाई की जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद शिवम भाटिया ने दो लोगों के नाम बताए। उन लोगों को भी अरेस्ट किया गया। जांच के दौरान हमारी टीम ने उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी डॉक्टर अल्तमस हुसैन को अरेस्ट था। उन्होंने एम्फोटेरिसिन बी की 300 एक्सपायर्ड शीशियों को खरीदने की बात स्वीकार की। उन्होंने एम्फोटेरिसिन बी: के रूप में Piperacillin/Tazobactam दवा को दोबारा पैक कर वितरित किया था।

डीसीपी ने बताया कि जांच में दिल्ली के निजामुद्दीन के एक घर से एंटी-फंगल इंजेक्शन की 3000 शीशियां बरामद की गई हैं। सभी इंजेक्शन नकली हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि एम्फोटेरिसिन बी के सभी इंजेक्शन नकली थे।उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में गैंग के सरगना डॉ. अल्तमश हुसैन भी अरेस्ट कर लिया गयाहै। इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।क्राइम ब्रांच अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है इस गैंग ने अब तक कितने लोगों को ये इंजेक्शन बेचे हैं। इनका नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है।