नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री से मिले एमपी पीएन सिंह,धनबाद के लिए मांगे आधुनिक एयरपोर्ट

धनबाद के एमपी पीएन सिंह ने मंगलवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाक़ात की। एमपी ने धनबाद में शीघ्र एक आधुनिक एयरपोर्ट देने की मांग की।

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री से मिले एमपी पीएन सिंह,धनबाद के लिए मांगे आधुनिक एयरपोर्ट
  • बोकारो से बड़े शहरों के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह

नई दिल्ली। धनबाद के एमपी पीएन सिंह ने मंगलवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाक़ात की। एमपी ने धनबाद में शीघ्र एक आधुनिक एयरपोर्ट देने की मांग की।
एमपी ने मिनिस्टर ने कहा कि धनबाद देश का एक प्रमुख शहर है। यहां कई केंद्रीय स्तर के संस्थान हैं। ISM-IIT जैसी विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्थान है। यहां  हवाई अड्डा बेहद आवश्यक है इसलिए धनबाद में एक अच्छा और आधुनिक हवाई अड्डा बनवाने की दिशा में सार्थक पहल करें। 

मिनिस्टर ने कहा कि मंत्रालय का चार्ज अभी कुछ ही दिन पहले लिया है। धनबाद में एक एयरपोर्ट खुले इसके लिए शीघ्र ही सार्थक पहल  की जायेगी।इसके लिए उच्च स्तरीय बैठक भी की जायेगी।पीएन सिंह ने केंद्रीय मंत्री से बोकारो एयरपोर्ट से ज्यादा से ज्यादा बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा प्रारंभ हो इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
जनरल वीके सिंह ने कहा कि कुछ हवाई सेवा देने वाली कंपनियों ने पटना और कोलकाता के लिए सेवा प्रारंभ करने में रुचि दिखाई है। बोकारो एयरपोर्ट का नवीनीकरण का काम पूरी तरह से समाप्त होते ही  इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाया जायेगा।