नई दिल्ली: खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास आधी रात को लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, हरकत में पुलिस, तीन से पूछताछ

दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास आधा दर्जन  लोगों ने शनिनार की देर रात जमकर उपद्रव किया। बाइक रेस के दौरान छह लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये। पुलिस कई लोगों को पकड़ पूछताछ की है। 

नई दिल्ली: खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास आधी रात को लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, हरकत में पुलिस, तीन से पूछताछ

नई दिल्ली। दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास आधा दर्जन  लोगों ने शनिनार की देर रात जमकर उपद्रव किया। बाइक रेस के दौरान छह लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये। पुलिस कई लोगों को पकड़ पूछताछ की है। 
पुलिस का कहना है कि बाइक रेस के दौरान युवकों ने पाकिस्तान को पसंद करने वाले देशों के नाम पर एक दूसरे का नाम रखा। मिली तुगलक रोड पुलिस स्टेशन की पुलिस पीसीआर को रात एक बजे सूचना मिली कि कुछ लोग खान बाजार मेट्रो स्टेशन के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची  तो दो पुरुष, तीन महिला और एक किशोरी नीले रंग की युलु बाइक पर मौके पर मौजूद थे। पकड़े गये आरोपितों से पूछने पर पता चला कि ये लोग परिवार के साथ इंडिया गेट के आसपास घूमने आये थे। युलु बाइक रेंट पर ली थी। उन्होंने युलु बाइक पर रेस लगाना शुरू कर दिया था।एक-दूसरे का नाम अलग-अलग देशों के नाम पर रखा जिनमें पाकिस्तान शामिल था। इसलिए उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद कहा था। 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह उन लड़के -लड़कियों को बुलाया गया था। हिरासत में लिये गये लड़के- लड़कियों से पूछताछ के दौरान पता चला इनकी कोई गलती नही थी। जानबूझकर पाकिस्तान के समर्थन में कोई नारेबाजी नहीं किया था। इसलिए फिलहाल उनलोगों को सशर्त क्लीन चिट दे दिया गया है।