नई दिल्ली: महिलाओं को इंप्रेस करने के लिए खुद को आर्मी ऑफिसर बताता था सिक्योरिटी गार्ड, FIR, अरेस्ट, जेल गया

स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाला दिलीप कुमार (40) सोशल मीडिया पर महिलाओं को इंप्रेस करने के लिए खुद को आर्मी ऑफिसर बताता था। पुलिस ने आरोपी मोहन गार्डन स्थित सैनिक एन्क्लेव निवासी दिलीप कुमार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

नई दिल्ली: महिलाओं को इंप्रेस करने के लिए खुद को आर्मी ऑफिसर बताता था सिक्योरिटी गार्ड, FIR, अरेस्ट, जेल गया

नई दिल्ली। स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाला दिलीप कुमार (40) सोशल मीडिया पर महिलाओं को इंप्रेस करने के लिए खुद को आर्मी ऑफिसर बताता था। पुलिस ने आरोपी मोहन गार्डन स्थित सैनिक एन्क्लेव निवासी दिलीप कुमार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश-1 में अर्चना रेड लाइट के पास से आर्मी ऑफिसर की वर्दी पहनकर घूम रहे दिलीप कुमार को अरेस्ट किया था। पुलिस ने आर्मी की वर्दी में घूमने वाले एक संदिग्ध के बारे में मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अर्चना रेड लाइट के पास से आरोपी को पकड़ लिया। दिल्ली साउथ के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक फर्जी आर्मी आईडी कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आईडी कार्ड पर उसके नाम के साथ (एनके) पीपीओ रैंक लिखी थी। 

पुलिस का कहना है कि दिलीप कई वॉट्सऐप ग्रुप का सदस्य भी था। कई अन्य देशों के इंटरनेशनलवॉट्सऐप नंबरों के संपर्क में भी था। उसके मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि आरोपी ने कई इंटरनेशनलनंबरों पर वीडियो कॉल भी की थी। पुलिस पूछताछ में दिलीप ने खुलासा किया कि वह महिलाओं को इंप्रेस करने के लिए खुद को इंडियन आर्मी का कैप्टन शेखर बताता था। उसने कुछ विदेशी नागरिकों के साथ भी बातचीत की है। विदेशियों साथ कुछ वीडियो और फोटो भी शेयर की हैं।