धनबाद में 21 अक्टूबर को 53 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5954 हुई

धनबाद जिले में बुधवार को 53 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5954 हो गयी है।

धनबाद में 21 अक्टूबर को 53 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5954 हुई
  • कोरोना के 5494 पेसेंट ठीक होकर घर लौटे
  • अब तक 79 की मौत

धनबाद। जिले में बुधवार को 53 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5954 हो गयी है। जिले में आज सात लोगों ने कोरोना को पराजित किया है। 

जिले में कोरोना के 5494 पेसेंट ठीक होकर घर लौट गये हैं। कोरोना से अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के अभी 381 एक्टिव केस हैं। 

SNMMCH रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के दो संक्रमित
एसएनएमएमसीएच रेडियोलोजी डिपार्टमेंट को दो लोग संक्रमित पाये गये हैं। धनबाद में भूली, कुसुम विहार, सरायढेला से दो-दो, धैया व हाउसिंग काॅलोनी के तीन-तीन और बिशुनपुर के चार पॉजिटिव मिले हैं। रेगुनी, मुनीडीह, धनसार, जेसी मल्लिक, SNMMCH, बैंक मोड़, धनबाद थाना, करकेंद, आइआइटी आइएसएम, शिवम कॉलोनी, दामोदरपुर के एक-एक पॉजिटिव पाये गये हैं। भौंरा, गौरखूंटी व मोहन बाजार पाथरडीह के एक-एक और एमओसीपी झरिया से दो संक्रमित की पुष्टि हुई है। बाघमारा केनिचितपुर व गोविंदडीहसे एक-एक,निरसा ज्योति वेला एपीटी एमपीएल, एमपीएल व देबियाना के एक-एक,गोविंदपुर ईस्ट से एक और अन्य 16 नये पेसेंट मिले हैं। 

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,2224 लोगों की जांच में 18 मिले पॉजिटिव 
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 2224 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 468 लोगों की जांच में 2, एनएच-2 चेकपोस्ट में 447 की जांच में 10, वार्ड 49 में 51 में 3, आसनबनी 103 में 2 तथा भूली डी ब्लॉक में 25 की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।
पांडरकनाली 41, केंदुआडीह 28, सदर अस्पताल 54, मंझलाडीह 123, वार्ड 48 में 124, वार्ड 36 में 31, बरोरा 395, राजस्थानी धर्मशाला 6, तोपचांची 11, लोदाहरिया 10, करमाटांड 16, रूपन 6, बलियापुर 11, चिरकुंडा 21, वार्ड 16 में 23, निरसा 7, निरसा साउथ 43, निरसा मिडिल 57, कलियासोल 100 तथा मोहलीडीह में 23 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।

स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 184 की हुई जांच 
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव के तहत 184 लोगों की जांच की गई।सदर अस्पताल में 26, बाघमारा 79, तोपचांची 24, गोविंदपुर 23, निरसा में 31 तथा आमझर में एक व्यक्ति की जांच की गई।
ट्रू-नाट से की गई 138 की जांच 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से 138 लोगों की जांच की गई।सदर अस्पताल में 35, झरिया, जोड़ापोखर, चासनाला 32 तथा राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 71 लोगों की जांच की गई।
कोरोना को हराकर सात हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज को 7 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 7 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।