धनबाद में नौ अगस्त को 41 कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों संख्या 1331 पहुंची

जिले में रविवार नौ अगस्त को 42 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1331हो गयी है। अब तक 1031 पेसेेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 23 की मौत हुई है।

धनबाद में नौ अगस्त को 41 कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों संख्या 1331 पहुंची

धनबाद। जिले में रविवार नौ अगस्त को 41 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1331 हो गयी है। अब तक 1031 पेसेेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 23 की मौत हुई है।

जिले में आज धनबाद सदर से चार, रेलवे हॉस्पीटल से एक, बेकारबांध से दो, साहु गली हीरापुर से एक, नावाडीह से एक, नया बाजार से दो नये संक्रमित मिले हैं। भूली से दो, वासेपुर से एक, कोचाकुल्ही से दो, सरायढेला से पांच, मुनीडीह से दो, कुसुंडा से एक, करकेंद बाजार से तीन, करमांटांड़ से एक, मुरली नगर से एक, धनसार से एक पॉजिटिव मिले हैं। डिगवाडीह से एक, शहरपुरा केस्का से एक, नुनुडीह से एक, सोनारडीह से एक, रथटांड़ से एक, कतरास से एक व मैथन से एक पेसेंट मिले हैं। 

मेडिकल बुलेटिन 09 अगस्त 2020

स्क्रीनिंग किए गए लोगों की संख्या : 958
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 04
स्टैंपिंग किए गए लोगों की संख्या : 193

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन 

सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 20
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 05
कुल : 25

आईसोलेशन : 07

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 23
सदर अस्पताल : 141
बाघमारा : 00
टुंडी : 00
कुल : 164

कुल पोजिटिव केस : 1310
एक्टिव केस : 271
संक्रमण से ठीक हुए : 1031
निधन : 24