धनबाद में 18 सिंतबर को 62 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4347 हुई

धनबाद। जिले में शुक्रवार 18 सितंबर को 62 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना  संक्रमितों की संख्या 4347 हो गयी है। अब तक कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है। 3300 के करीब पेसेंट ठीक हो चुके हैं।

धनबाद में 18 सिंतबर को 62 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4347 हुई
  • 107 कोरोना पेसेंट स्वस्थ हुए
  • धनबाद में कोरोना के 402 एक्टिव केस

धनबाद। जिले में शुक्रवार 18 सितंबर को 62 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इनमें 34 संक्रमित स्पेशल ड्राइव के दौरान टेस्ट में मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना  संक्रमितों की संख्या 4347 हो गयी है। विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में इलााजरत 107 कोरोना संक्रमित पेसेंट को स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। पिछले दो दिनों में 199 लोगों ने दी कोरोना को मात दी है। अब धनबाद में कोरोना के 402 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जिले में आज हीरापुर से एक, बिनोद नगर से एक, एसएसई हिल कॉलोनी से एक, जेसी मल्लिक रोड से दो मनोरम नगर से एक, मेमको मोड़ से दो, बिहार कॉलोनी से एक,  जगजीवन नगर से  एक, सरायढेला से एक, कार्मिक नगर से  एक, पीएमसीएच से एक, अशोक नगर बैंक मोड़ से एक, सीआइएसएफ जोड़ाफाटक से दो, धनसार से दो, धनसार मोड़ से एक, भूली से एक पॉजिटिव मिले हैं।

बिरसा नगर जमशेदपुर से एक, कुसुंडा नियर बड़ा तलाब से एक,झरिया बाजार से एक, कोयरीबांध टीना गोदाम से एक, भागा से एक, गोलकडीह से एक, भूतगढ़िया से तीन, डिगवाडीह नंबर 10 से  एक, बलियापुर बाजार से एक, सीआरपीएफ कैंप प्रधानखंटा से एक, महुदा बाजार से दो, राधानगर से पांच, नावागढ़ बस्ती से एक,टुंडी बाजारसे एक, छेंगाडीह गोविंदपुर से एक, बोरियो से एक, गोविंदपुर बाजार से दो, बरवाअड्डा से एक, कालाडाबर बरवा से एक, गोरंगडीह आसनबनी से एक, पवालडीह मैथन से एक, निरसा फटीक गोराई से एक, विद्यासागर कॉलोनी से तीन व अन्य जगह से आठ नये पेसेंट मिले हैं।

2358 लोगों की जांच में 26 मिले कोरोनावायरस से संक्रमित,19 स्थान पर चली आरएटी स्पेशल ड्राइव में 1.1% रही पॉजिटिविटी रेट

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने, संक्रमित मरीजों की पहचान कर उनको आइसोलेट करके उनका इलाज करने तथा अन्य लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 15 सितंबर से जारी स्पेशल ड्राइव में आज 2358 लोगों की जांच की गई। इसमें 21 लोग (1.1%) कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। 

पांच स्थान पर रही शून्य पोजिटिविटी रेट

यूएमएस भूतगढ़िया में 187, एपीएचसी रघुनाथपुर में 39, पंचायत भवन मैरनवाटांड में 53, यूएमएस मुगमा 123, पंचायत भवन कलियासोल में 97 लोगों की जांच में शून्य प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट रही।

नौ स्थान पर मिले एक-एक पॉजिटिव

विवाह स्थल जागृति मंदिर में 20, मिडिल स्कूल तेलीपाड़ा 36, मिडिल स्कूल पंडित क्लीनिक रोड 60, दुर्गा मंदिर मुनिडीह बाजार 81, सीएचसी बलियापुर 93, मध्य विद्यालय वार्ड 36 84, डीएवी पाथरडीह 41, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 75 तथा सीएचसी बाघमारा में एक 100 लोगों की जांच में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।मिडिल स्कूल केसका में 101 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों में दो-दो व्यक्ति संक्रमित पाये गये.।*दो स्थान पर मिले तीन-तीन पॉजिटिव*प्राथमिक विद्यालय भालजोड़िया में 39, चिरकुंडा चेक पोस्ट में 390 लोगों की जांच में तीन-तीन व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।सबसे अधिक पॉजिटिव राजकीय मध्य विद्यालय राधानगर में मिले। यहां 239 लोगों की जांच में 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। डीसी ने कहा कि सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को विभिन्न हॉस्पीटलों में एडमिट करा कर उपचार आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरएटी स्पेशल ड्राइव आगे भी जारी रहेगी।

107 कोरोना पेसेंट स्वस्थ हुए

जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में भर्ती 107 कोरोना संक्रमित पेसेंट को स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। पिछले दो दिनों में 199 लोगों ने दी कोरोना को मात दी है। अब धनबाद में कोरोना के 402 एक्टिव केस हैं। 

दो दिन में 199 ने कोरोना को हराया

 सीएमआरआई, सदर अस्पताल, निरसा पॉलिटेक्निक, बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल, बीसीसीएल अस्पताल भूली, रेलवे अस्पताल भूली तथा वेडलॉक ग्रीन्स से कोरोना संक्रमण को हराकर 107 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज सात हॉस्पीटल के कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले 107 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया।  उन्होंने बताया कि सीएमआरआई में 35, सदर अस्पताल 10, निरसा पॉलिटेक्निक 18, बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल 7, बीसीसीएल अस्पताल भूली 18, रेलवे अस्पताल भूली 14 तथा वेडलॉक ग्रीन्स में 5 व्यक्तियों ने वैश्विक माहमारी को हराया।

धनबाद में कोरोना के 402 एक्टिव केस

जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 402 है। पीएमसीएच कैथ लैब में 90, सदर अस्पताल में 75, निरसा पॉलिटेक्निक में 91, एसएसएलएनटी 7,  टाटा अस्पताल जामाडोबा में 23, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 11, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 49, वेडलॉक ग्रीन्स में 25, किंग्स रिजॉर्ट में 15 तथा सिम्फर में 16 एक्टिव केस है।