पलामू: बकोरिया में CRPF और पुलिस जवान पर बच्ची को पटक कर मार देने के आरोप की CID की जांच शुरू

पलामू जिले के सतबरवा पुलिस स्टेशन एरिया के बकोरिया गांव में तीन साल की मासूम विनीता कुमारी को सीआरपीएफ के पुलिस जवान के द्वारा पटक कर मारने के मामले में CID ने जांच शुरू कर दी है। सीआईडी टीम सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के संबंध में बयान दर्ज किया।

रांची। पलामू जिले के सतबरवा पुलिस स्टेशन एरिया के बकोरिया गांव में तीन साल की मासूम विनीता कुमारी को सीआरपीएफ के पुलिस जवान के द्वारा पटक कर मारने के मामले में CID ने जांच शुरू कर दी है। सीआईडी टीम सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के संबंध में बयान दर्ज किया। इस मौके पर सीआईडी की सीनियर डीएसपी तथा लेस्लीगंज पुलिस इंस्पेक्टर सह केस के आइओ प्रमोद रंजन व सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे समेत अन्य अफसर शामिल थे। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 की 24 अगस्त की रात में सीआरपीएफ व पुलिस टीम बकोरिया गांव निवासी विनोद सिंह को तलाश करने उसके घर पहुंचे थी। नोद सिंह घर में नहीं पाया गया। विनोद सिंह की पत्नी बबीता ने सीआरपीएफ के जवानों पर अपनी बेटी को पटक कर मारने का आरोप लगाते हुए सतबरवा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया था। कई सामाजिक संस्था व पुलिस प्रशासन के लोगों ने जांच प्रक्रिया शुरू की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए सीआईडी टीम गठित की गई है, जिसकी जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सीआइडी टीम को बबीता देवी ने बताया कि मैं पूर्व में बयान दर्ज करायी थी, उसी बयान पर कायम हूं। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा जांच टीम आने की सूचना मेरे परिवार के लोगों नहीं दी गई थी, जिसके कारण मेरे पति घर पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने सीआइडी टीम से निष्पक्ष जांच की मांग की ताकि उसे न्याय मिल सके।