पलामू: कोयल नदी में तीन युवक बहे, एक का बॉडी बरामद

पलामू-लातेहार जिला के बोर्डर केचकी स्थित औरंगा-कोयल नदी के संगम पर मंगलवार को मेदिनीनगर के तीन लड़के नदी की तेज धार में बह गये। इसमें से एक युवक की बॉडी बरामद कर लिया गया है मेदिनीनगर के सात लड़के केचकी स्थित कोयल-औरंगा नदी के संगम में नहाने गय थे।

पलामू: कोयल नदी में तीन युवक बहे, एक का बॉडी बरामद
  • नहाने के क्रम में तीनों युवक बह गये
  • डूबे युवकों की तलाश में गोताखोर ग्रामीण नदी में कर रहे हैं खोजबीन

पलामू। पलामू-लातेहार जिला के बोर्डर केचकी स्थित औरंगा-कोयल नदी के संगम पर मंगलवार को मेदिनीनगर के तीन लड़के नदी की तेज धार में बह गये। इसमें से एक युवक की बॉडी बरामद कर लिया गया है मेदिनीनगर के सात लड़के केचकी स्थित कोयल-औरंगा नदी के संगम में नहाने गय थे। नहाने के क्रम में तीनों युवक बह गये।

डूबे युवकों की तलाश में गोताखोर ग्रामीण नदी में कूद गये। काफी मशक्कत के बाद एक युवक की बॉडी व पलामू जिला के मेदिनीनगर सदर ब्लॉक के चियांकी पंचायत के बखारी गांव के पास कोयल नदी से बरामद किया गया है। बॉडी की पहचान नीरज साव (19) के रूप में हुई है। उसके पिता का नाम अशोक साव है। नदी में बहे19-20 साल के सोनू व मोनू  नामक युवकों का अब तक पता नहीं है। गोताखोरों की टीम इन दोनों की तलाश में जुटी है।घटना की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर से परिजन व आसपास के लोग बड़ी संख्या में रेड़मा से करीब 16 किलोमीटर दूर केचकी पहुंच गये हैं। नदी में बहे लड़कों की तलाश शुरू कर दी।

 इसी क्रम में एक युवक का शव मेदिनीनगर शहर से सटे चियांकी के बखारी गांव के पास कोयल नदी तट से बरामद हुआ है। युवक की प्रारंभिक पहचान रेड़मा निवासी 19 वर्षीय नीरज के रूप में की गयी है। वहीं 19-20 आयुवर्ग के दो अन्य युवक सोनू व मोनू को ढूंढने में परिजन व प्रशासन की टीम जुटी है। नदी में बहे युवकों की तलाश में गोताखोरों की टीम भी जुट गयी है।