पटनाः 85 साल का बाप ने किया बेटे का मर्डर,अरेस्ट, गया जेल

साल का बाप ने किया बेटे का मर्डर,अरेस्ट पटना। बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बेटे गोविंद की मर्डर के आरोप में उसके पिता लक्ष्मण सिंह (85) को बुधवार की देर रात अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपित लक्ष्मण सिंह को जेल भेज दिया गया।  पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपित ने पड़ोसी को फोन कर घर के समीप ही रहने वाले कुछ लोगों पर बेटे की मर्डर करने की एफआइआर दर्ज करायी थी।  

पटनाः 85 साल का बाप ने किया बेटे का मर्डर,अरेस्ट, गया जेल

पटना। बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बेटे गोविंद की मर्डर के आरोप में उसके पिता लक्ष्मण सिंह (85) को बुधवार की देर रात अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपित लक्ष्मण सिंह को जेल भेज दिया गया। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपित ने पड़ोसी को फोन कर घर के समीप ही रहने वाले कुछ लोगों पर बेटे की मर्डर करने की एफआइआर दर्ज करायी थी।  

बिहार:अगर मेरी सरकार बनी तो शराबबंदी खत्म; नागमणि 
पड़ोसी ने मर्डर की जानकारी पुलिस को दी। गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस जांच में मामला ही कुछ और निकला। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मामले का पर्दाफाश हुआ। बेटे दिमागी तौर पर कमजोर था और बाप से विवाह कराने की जिद रहा था। इसी को लेकर बाप ने ईंट से कूचकर उसकी मर्डर कर दी। जांच में पता चला कि लक्ष्मण सिंह ने ही नशे का ओवर डोज देने के बाद बेटे गोविंद की ईंट से कूचकर मर्डर कर दी। मोहल्ले के कुछ लोगों के खिलाफ बेटे की मर्डर करने की एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मर्डर में इस्तेमाल की गई ईंट को जब्त कर लिया। आरोपित से एएसपी सचिवालय, सिटी एसपी मध्य ने पूछताछ की। वृद्ध ने बेटे की मर्डर में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। 

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर मेगा रिकॉर्ड, दो करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे
क्या था मामला
झुनझुन महल निवासी ने लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार की देर रात  गर्दनीबाग पुलिस को दूसरे के माध्यम से सूचना दी कि उनके बेटे की पड़ोसी ने मर्डर कर दी । बॉडी छोड़कर फरार हो गये। उन्होंने इस संबंध में पड़ोस के कुछ लोगों को नामजद भी किया। सूचना मिलने के साथ ही गर्दनीबाग पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की। आसपास के लोगों से पूछताछ की।
बेटे से शादी को लेकर अक्सर होता था मतभेद

पड़ोसियों ने बताया कि आरोपित लक्ष्मण सिंह के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा नीतीश सिंह नेवी में दुबई में तैनात हैं। जबकि छोटा बेटा गोविंद साथ रहता था। गोविंद मानसिक रूप से बीमार था। उसकी शादी नहीं हुई थी। इसको लेकर बाप और बेटे के बीच अक्सर मतभेद होता था। जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद हुई। 
बड़ी बहू गई हुई थी मायके

पुलिस जांच में पता चला कि पिछले कई दिनों से बड़े बेटे की पत्नी भी अपने मायके गई हुई थी। घर में केवल लक्ष्मण सिंह और गोविंद ही था। लक्ष्मण सिंह ने बेटे की मर्डर साजिश रची। रात को खाने में नशीली दवा मिला दिया। देर रात गोविंद गहरी नींद में सो गया। इसके बाद ईंट से कूचकर बेटे की मर्डर कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए पड़ोसी पर आरोप लगा कर नेम्ड एफआइआर करा दिया।