झारखंड में 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमित इलाके में नहीं मिलेगी ड्यूटी

झारखंड में 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमित इलाके में ड्यूटी नहीं मिलेगी। डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या लिवर आदि की बीमारी से ग्रसित प्रेगनेंट महिला पुलिसकर्मियों को इन एरिया में ड्यूटी से छूट मिलेगी।

झारखंड में 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमित इलाके में नहीं मिलेगी ड्यूटी
  • पुलिस हेडक्वार्टर का आदेश जारी
  • डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या लिवर आदि की बीमारी से ग्रसित प्रेगनेंट महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में छूट 
  • ऐसे पुलिसकर्मियों को संक्रमित इलाके में ड्यूटी नहीं दी जायेगी
  • इन पुलिसकर्मियों को साधारण काम में लगाया जायेगा

रांची। झारखंड में 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमित इलाके में ड्यूटी नहीं मिलेगी। डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या लिवर आदि की बीमारी से ग्रसित प्रेगनेंट महिला पुलिसकर्मियों को इन एरिया में ड्यूटी से छूट मिलेगी। इन पुलिसकर्मियों को साधारण काम में लगाया जायेगा। डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर इस संबंध में डीआईजी कार्मिक ने आदेश जारी किया है। पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से डीआईजी (कार्मिक) ने सभी एसएसपी व एसपी को आदेश जारी कर दिया है। 
सोशल डिस्टैंसिंग का सुझाव
आदेश के अनुसार पुलिस बैरक में भी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टैंसिंग यानी दो गज की दूरी के अनुपालन का सुझाव दिया गया है। इसे सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस अफसर समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत साफ-सफाई के अलावा वर्दी की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। ड्यूटी के दौरान मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि के प्रयोग के सुझाव दिये गये हैं।ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस हेडक्वार्टर ने आदेश जारी किया है।
स्टेट में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप ने पुलिसकर्मियों की भी चिंताएं बढ़ा दी है। पिछले एक माह में ही कोरोना से एक डीएसपी समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी अपनी जान गवां चुके हैं। पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना के खतरे को काम करने को लेकर सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, पुलिस मुख्यालय समेत तमाम पुलिस ऑफिस में भी रोस्टर सिस्टम चालू किया गया है। 
हॉस्पीटल में बेड की कमी से परेशानी
स्टेट में पुलिस के कर्मियों को भी हॉस्पीटल में बेड की कमी के कारण अव्यवस्था से जूझना पड़ रहा है। पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह व महामंत्री अक्षय राम ने सीएम व हेल्थ मिनिस्टर को इस संबंध में पत्र लिखा है। पुलिस एसोसिएशन ने नोडल अफसर बनाकर सभी प्राइवेट व गवर्नमेंट हॉस्पीटव में पांच-पांच बेड पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व रखने की मांग की है। नोडल अफसर से संपर्क कर पुलिसकर्मियों का समुचित इलाज कराया जा सके।