पंजाब: तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत, सीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले तरनतारन, अमृतसर और बटाला क्षेत्र के हैं। इससे पहले पांच लोगों की मौत हो गई थी। आज 25 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

  • तरनतारन अमृतसर और गुरदासपुर के बटाला में हुई हादसा

अमृतसर। पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले तरनतारन, अमृतसर और बटाला क्षेत्र के हैं। इससे पहले पांच लोगों की मौत हो गई थी। आज 25 और लोगों ने दम तोड़ दिया। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वीरवार को मारे गए पांच  लोगों के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को बिना सूचना दिए बॉडी का अंतिम संस्कारर कर दिया।वीरवार से लेकर अब तक जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई है। तरनतारन में 15,  अमृतसर में आज दो और बटाला में दो लोगों की मौत हुई है।  दो दिन में अमृतसर में नौ और बटाला के छह लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। 

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर, बटाला और तरनतारन में शराब पीने से हुई मौतों के मामले में जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को ज्यूडिशियल जांच करने के आदेश दिए हैं। इस जांच में ज्वाइंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर और संबंधित जिलों के एसपी भी शामिल होंगे।पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि मौत के पहले पांच मामले अमृतसर रुरल एरिया में मुच्छल और टांगरा गांव में सामने आये थे। इस मामले में मृतकों में गांव मुच्छल के मंगल सिंह, बलविंदर सिंह, दलबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह ,काका सिंह ,कृपाल सिंह ,जसवंत सिंह,जोगा सिंह के अलावा कांगड़ा गांव के बलदेव सिंह शामिल हैं। बटाला शहर में बूटा राम, भिंडा , रिंकू सिंह, काला, कालू , बिल्ला और जितेंद्र की मौत हुई है।

सीएम ने दावा किया है कि इस मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अभी तक पुलिस ने एक महिला को मामले में अरेस्ट किया है। मामले पर तत्काल गंभीरता से लेते हुए, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह राज्य में चल रही किसी भी प्रकार की शराब बनाने वाली इकाइयों पर नकेल कसने के लिए सर्च ऑपरेशेन शुरू करें।