देवघर जमीन खरीद मामले में एमपी निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को हाई कोर्ट से राहत

झारखंड हाई कोर्ट से देवघर में जमीन खरीद मामले में  सोमवार को एमपी निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने जमीन से जुड़े मामले में देवघर डीसी के आदेश पर दर्ज एफआइआर की जांच पर रोक लगा दी है। 

देवघर जमीन खरीद मामले में एमपी निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को हाई कोर्ट से राहत
  • मामले में अब आठ सितंबर को होगी सुनवाई 

रांची। झारखंड हाई कोर्ट से देवघर में जमीन खरीद मामले में  सोमवार को एमपी निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने जमीन से जुड़े मामले में देवघर डीसी के आदेश पर दर्ज एफआइआर की जांच पर रोक लगा दी है। 
झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट में आज मामले की सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने बताया कि सिविल मामले में डीसी को एफआइआर दर्ज करने का आदेश देने का अधिकार नहीं है। इसके अलावा इसी मामले से संबंधित दर्ज एफआइआर को पूर्व में हाई कोर्ट द्वारा खारिज किया जा चुका है। इसलिए इस मामले को भी निरस्त किया जाए। इस पर कोर्ट ने जांच पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया। अब इस मामले में आठ सितंबर को सुनवाई होगी। 
अनामिका गौतम की ओर से इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दर्ज एफआइआर को रद करने की मांग की गई है।