साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड केस में सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया अरेस्ट, ब्लैकमेल से परेशानी थी एसआइ

साहिबगंज पुलिस ने महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड केस का खुलासा कर दिया है। रूपा ने चाइबासा जिला में पोस्टेड अपने बैचमेच 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर शिव कुमैक कनौजिया की प्रताड़ना से परेशान होकर सुसाइड की है। मामले में टेक्नीकल व परिस्थिति जन्य एवीडेंस मिलने के बाद पुलिस ने एसआइ कनौजिया को अरेस्ट कर लिया है।

साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड केस में सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया अरेस्ट, ब्लैकमेल से परेशानी थी एसआइ
  • हमेशा ब्लैक मेल करता था बैचमेट कनौजिया

साहिबगंज। साहिबगंज पुलिस ने महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड केस का खुलासा कर दिया है। रूपा ने चाइबासा जिला में पोस्टेड अपने बैचमेच 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर शिव कुमैक कनौजिया की प्रताड़ना से परेशान होकर सुसाइड की है। मामले में टेक्नीकल व परिस्थिति जन्य एवीडेंस मिलने के बाद पुलिस ने एसआइ कनौजिया को अरेस्ट कर लिया है।हालांकि पुलिस कनौजिया के कस्टडी के मुद्दे पर अभी चुपी साध रखी है।

बताया जाता है कि मामला पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़ा होने के कारण पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ एक-एक कदम आगे बढ़ा रही है। पुलिस सोमवार को कनौजिया की अरेस्टिंग की घोषणा कर उसे कोर्ट में पेशी कर सकती है। इसके बाद पुलिस रिमांड पर लेकर कनौजिया से पूछताछ की जायेगी।
रूपा ने सुसाइड से पहले कनौजिया को ही किया था लास्ट कॉल
रूपा तिर्की के मोबाइल कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि उसने सुसाइड से पहले चाईबासा के सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया से बातचीत की थी। एसके कनौजिया देवघर जिले के मधुपुर का रहनेवाला है। डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कुमार ने बताया कि जांच टीम रूपा तिर्की के सुसाइड मामले में टेक्नीकल सहायता के जरिए अपना काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर एसके कनौजिया की बात रूपा तिर्की से अक्सर मोबाइल पर होती थी। वे लोग ट्रेनिंग के समय से ही एक दूसरे से संपर्क में थे। अक्सर बात होने की बात एसके कनौजिया ने खुद स्वीकार भी किया है। रूपा और कनौजिया दोनों 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं।
लव अफेयर में कनौजिया करता था ब्लैक मेल
जांच में पुलिस के हाथ कई ऑडियो और वीडियो मिले हैं। कुछ फोटो भी हैं। इसमें रूपा और कनौजिया साथ-साथ हैं। प्यार का नाटक कर कनौजिया ने रूपा के साथ निजी पलों का वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। वह रूपा से रांची से आदिवासी के नाम पर जमीन खरीदवाना चाहता है। रुपये भी मांगता था। जबकि रूपा चाहती थी कि वह उससे शादी कर ले। कनौजिया ऑडियो में रूपा की मां और बाहन को गाली देते हुए भी सुना जा सकता था। कनौजिया बेहद क्रूर क्रिमिनल की तरह व्यवहार करता था। वीडियो कॉल पर रूपा को नंगा होकर सामने आने को कहता था। इससे परेशान होकर रूपा यह कहती हुई सुनी जा सकती है-मैं खुद को ही खत्म कर लेती हूं। तुमको कोई फायदा नहीं होगा। सुसाइड से ठीक पहले का वाट्सएप चैट भी पुलिस को हाथ लगे हैं।
कनौजिया दोषी, पंकज मिश्रा के साथ-साथ एसआइ मनीषा व ज्योत्सना को क्लीन चिट
साहेबगंज पुलिस ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रूपा के भावनाओं को आहत करने का दोषी उनके बैचमेट शिव कुमार कनौजिया माना है। पुलिस अफसर मनीषा कुमारी और ज्योत्सना महतो के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगाये गये प्रताड़ना और षड्यंत्र रचने के आरोप को खारिज करते हुए तीनों को क्लीन चिट दे दिया है।

साहिबगंज पुलिस की जांच में कहा गया है रूपा तिर्की ने निजी और व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या की है। हलांकि रूपा तिर्की के मौत मामले में रूपा की मां का कहना था कि बेटी की मर्डर की गई है। इसमें तीन लोग इसमें शामिल हैं। मां ने कहा था कि रूपा जब से थाना प्रभारी बनी थी तब से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। दो महिला एसआइ मनीषा और ज्योत्सना उसे परेशान करती थी। किसी न किसी बात को लेकर बराबर कहासुनी होती थी। परिजनों का आरोप था कि  पंकज मिश्रा भी इसमें शामिल है।
महिला थानेदार ने तीन मई को थी सुसाइड

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने तीन मई की शाम अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। मामले में यूडीके केस दर्ज की गयी है। इसके बाद रूपा की मां ने दो महिला एसआइ व पंकज मिश्रा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।2018 बैच की सब इंस्पेक्टर रूपा रांची के रातू के काठीटांड की रहने वाली थी। इस मामले में लोगों ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बीजेपी ने भी सीएम हेमंत सोरेन सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग की है।