सिमडेगा: कामडारा में रेलवे ट्रैक पर मिली एक्सिस बैंक के अस्टिटेंट मैनेजर का बॉडी, 26 अप्रैल को होने वाली थी शादी

सिमडेगाजिले के कामडारा के पोकला रेलवे गेट फाटक के साउथ पोल नंबर 488 के समीप एक्सिस बैंक के अस्टिटेंट मैनेजर राकेश रौशन (28) की बॉडी बरामद की गयी है। सिमडेगा एक्सिस बैंक के अस्टिटेंट मैनेजर मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले थे ।

सिमडेगा: कामडारा में रेलवे ट्रैक पर मिली एक्सिस बैंक के अस्टिटेंट मैनेजर का बॉडी, 26 अप्रैल को होने वाली थी शादी
  • मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले थे राकेश रौशन

सिमडेगा।जिले के कामडारा के पोकला रेलवे गेट फाटक के साउथ पोल नंबर 488 के समीप एक्सिस बैंक के अस्टिटेंट मैनेजर राकेश रौशन (28) की बॉडी बरामद की गयी है। सिमडेगा एक्सिस बैंक के अस्टिटेंट मैनेजर मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले थे ।
हटिया से राउरकेला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को ट्रैक पर शव होने की सूचना दी थी। बाद में बरामद शव की पहचान सिमडेगा एक्सिस बैंक के राकेश रौशन के रूप में की गई। राकेश का हाथ-पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है। सिर व चेहरे के आसपास भी जख्म के निशान हैं। जेब से मिले कार्ड के आधार पर बॉडी की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई। राकेश के पिता वीरेंद्र कुमार शर्मा समाज कल्याण विभाग गुमला से रिटायर हुए हैं।वर्तमान समय में पूरा परिवार बूटी मोड़ रांची में रहता है। 
राकेश रौशन की 26 अप्रैल को शादी होने वाली थी। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के माता पिता व जीजा कामडारा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।वह माता-पिता के इकलौता बेटा थे।  मां और पिता का रो रोकर बुरा हाल है। वह सिमडेगा में एक वकील के घर पर रेंट पर रहते थे।