कोयलांचल का ताकतवर पॉलिटिकल घराना Singh Mansion मुश्किल में, सिद्धार्थ गौतम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार,सीएम से कंपलेन

मेसर्स साईं श्री इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के सीइओ राजा गोपाल राजू ने झरिया के एक्स एमएलए कुंती देवी के छोटे पुत्र मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम के खिलाफ शुक्रवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर कंपलेन की है।

कोयलांचल का ताकतवर पॉलिटिकल घराना Singh Mansion मुश्किल में, सिद्धार्थ गौतम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार,सीएम से कंपलेन
  • मेसर्स साईं श्री इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजा गोपाल राजू ने सीएम से लगायी गुहार
  • चाचा-भतीजा के बाद मनीष पर कस सकता है कानूनी शिकंजा

धनबाद। कोयलांचल का सबसे ताकतवर घराना सिंह मेंशन आजकल बड़ी मुश्किल में है। साईं श्री इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के सीइओ राजा गोपाल राजू ने झरिया के एक्स एमएलए कुंती देवी के छोटे पुत्र मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम के खिलाफ शुक्रवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर कंपलेन की है। मनीष सिंह पर लगभग 40 करोड़ रुपये कीमत की भारी मशीनों की लूट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 
राजू ने सीएम से मिलकर पूरी घटना की दी जानकारी 

मेसर्स साईं श्री इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजा गोपाल राजू ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपनी कम्पनी के साथ हुई अपराधिक घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सीएम को बताया कि किस तरह सिंह मैंशन के मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम तथा उनके गुर्गों द्वारा उनकी लगभग 40 करोड़ रुपये मूल्य की माइनिंग मशीनरी लूट ली गई।
सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

राजू ने कहा कि हमारी कंपनी के कार्यकाल के दौरान कंपनी द्वारा लोकल सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार दिया गया था। पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि हमने सरकार को प्रत्यक्ष राजस्व के रूप में भुगतान किया है। झारखंड के औद्योगिक विकास में अपनी भागीदारी निभाई है। सीएम ने गोपाल राजू की बातों को सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए इस मामले में संज्ञान लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। सीएम ने यह भी कहा कि अपराधी चाहे कितने भी ताकतवर क्यों ना हो वे बख्शे नहीं जायेंगे। झारखंड में इस तरह के संगठित अपराध के लिए कोई स्थान नहीं है।अगर उनकी बातों में सच्चाई है तो अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

आउटसोर्सिंग कंपनी बंद हुई तो लूट ली करोड़ों की गाड़ियां

बीसीसीएल की लोदना क्षेत्र में आउटसोर्सिंग का काम करनेवाली साईं श्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीइओ राजा गोपाल राजू ने सीएम हेमंत सोरेन से मिलने से पहले गुरुवार को धनबाद में पीसी कर सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह पर करोड़ों रुपये की गाडिय़ां लूटने का आरोप लगाया। बताया कि उन्होंने धनबाद पुलिस से पूरे मामले की कंपलेन की है। गांधी सेवासदन में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी को बीसीसीएल ने वर्ष 2012-14 में लोदना क्षेत्र में 247 करोड़ रुपये का काम दिया था। दो वर्ष तक काम चला, इसके बाद प्रोजेक् बंद हो गई। हमने काम समेट लिया और माइनिंग कार्य में इस्तेमाल होने वाली अपनी 53 गाडिय़ों को कैंप में रख कर सभी अफसर व स्टाफ आंध्र प्रदेश लौट गये। ‍र्ष 2017 की 27 नवंबर  को लौटे तो पाया कि हमारी एक भी गाड़ी वहां नहीं है। काफी खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जनवरी 2021 में पता चला कि हमारी कुछ गाडिय़ां भूली बी ब्लॉक में छिपाकर रखी गई हैं।

...और शर्ट उतार कहा-मैं कंगाल हो गया

राजू ने बताया कि हमने सिटी एसपी से इसकी कंपलेनकी तो उन्होंने सिंदरी डीएसपी से संपर्क करने को कहा। लिखित कंपलेन देने के बाद उन्होंने लोदना व भूली में रेड कराई। रेड में हमारी गाडिय़ां बरामद हुईं। इस दौरान भूली बी ब्लॉक निवासी सत्येंद्र सिंह व संतोष सिंह ने बताया कि यह सभी गाडिय़ां उनके संरक्षण में हैं। इसे सिंह मेंशन के मनीष  सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम के कहने पर शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह ने वहां रखवाया है।राजू के अनुसार अगले दिन डीएसपी के दबाव पर सत्येंद्र सिंह व शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह ने 53 में से चार गाडिय़ां वापस कर दीं। शेष के बारे में अनभिज्ञता जता दी। 
प्रेस कांफ्रेस के दौरान गांधी सेवा सदन में उस समय विचित्र स्थिति बन गई, जब साईं श्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मंथेना राजा गोपाल राजू ने अपनी शर्ट खोल ली। उन्होंने कहा कि वे एक सामान्य परिवार से आते हैं। लुटेरों ने उनका कुछ नहीं छोड़ा। वे बिल्कुल कंगाल हो गये हैं। राजू ने कहा कि इस देश के पीएम बहुत ईमानदार हैं। वे हमारे साथ न्याय करें और हमारे वाहन हमें दिलाएं। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से भी न्याय करने की अपील की।

कंपनी से कोई लेना-देना नहीं, मानहानि का मुकदमा करेंगे: मनीष

साईं श्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के आरोपों पर मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम का कहना था कि वे ऐसी किसी कंपनी को नहीं जानते। इसके मालिक या किसी अफसर से भी उनका कोई परिचय नहीं है। उन्होंने कहा कि 53 वाहनों को एक साथ खड़ा कर दें तो एक किलोमीटर लंबी कतार लग जायेगी। यह कोई रुपया या कागज तो है नहीं कि इसे छुपा कर रखा जाए। मनीष ने कहा कि वे कंपनी व उससे जुड़े तमाम लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। उन्होंने कहा है कि उनके राजनीतिक विरोधी उन्हें बदनाम करने के लिए राजा गोपाल राजू का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजू की प्रेस कांफ्रेस एक कांग्रेस नेता के संरक्षण में की गई। इससे साफ पता चलता है कि यह उनके विरोधियों की साजिश है।

झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह के एमएल बनने के बाद राजनीतिक रूप से कमजोर हुआ सिंह मैंशन

सिंह मेंशन पारिवारिक लड़ाई में कमजोर हुआ है। सिंह मैंशन की नींव रखने वाले झरिया के दिवंगत एमएलए बहुचर्चित सूरजदेव सिंह के पुत्र झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह अभी जेल में हैं। संजीव अपने चचेरे भाई नीरज सिंह की मर्डर कराने का आरोप है। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में दिवंगत नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह कांग्रेस के टिकट पर झरिया से संजीव की पत्नी बीजेपी कैंडिडेट रागिनी सिंह को हराकर सिंह चुनाव जीत गयी हैं। पूर्णिमा नीरज सिंह एमएलए बनने के बाद अपने पति की मर्डर का बदला लेने के लिए राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।

मनीष अगर जेल गये तो सिंह मैंशन का कोई पुरुष सदस्य राजनीतिक मोर्चे पर नहीं रहेगा बाहर

एक्स एमएलए संजीव सिंह जेल में हैं। राजनीतिक दबाव में संजीव को धनबाद से दुमका जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। संजीव के चाचा रामधीर सिंह भी होटवार जेल में उम्र सजा काट रहे हैं। रामधीर के पुत्र शशि सिंह कोल किंग सुरेश सिंह की मर्डर करने के बाद एक दशक से ज्यादा समय से फरार हैं। अब मनीष सिंह भी घिरते नजर आ रहे हैं।अगर वह माइनिंग कंपनी के आरोप में जेल जाते हैं तो फिर सिंह मैंशन का कोई भी बालिग सदस्य कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए मोर्चे पर नहीं रह जायेगा।

रागिनी सिंह के सामने खुद को साबित करने की चुनौती

एक्स एमएलए संजीव सिंह के जेल में जाने और सिंह मैंशन के राजनीतिक विवदा में घिरने के बाद अब सभी जिम्मेदारी रागिनी सिंह के कंधों पर आन पड़ी है। वह राजनीति के साथ-साथ कानूनी मोर्चे पर लड़ रहीं हैं। हाल ही में जब संजीव सिंह को जब धनबाद से दुमका जेल भेज दिया गया तो उन्होंने झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के दबाव में जेल प्रशासन पर काम करने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। उनके साथ धनबाद जिला भाजपा के तमाम छोड़े-बड़े नेताओं ने खड़े होकर एकजुटता का प्रदर्शन किया।झारखंड में बीजेपी की सरकार नहीं है। सिंह मैंशन भाजपा की राजनीति से जुड़ा हुआ है। झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार है। इस सरकार में कांग्रेस शामिल है। कांग्रेस एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह सरकार के साथ हैं। इसलिए सिंह मैंशन के साथ लड़ाई में उनका राजनीतिक पलड़ा थोड़ा भारी है। ऐसे में रागिनी सिंह के सामने संघर्ष के बल सिंह मैंशन की साख बनाये रखने की चुनौती है।