गूगल से आइआइटी पटना के छह स्टूडेंट्स को मिला 54.50 लाख का पैकेज ऑफर

IIT  पटना के बीटेक के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के आधार पर कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने प्री-प्लेसमेंट आफर (पीपीओ) दिया है। ये सभी 2022 में पासआउट होंगे। गूगल ने सबसे अधिक 54.50 लाख सालाना का पैकेज छह स्टूडेंट्स को दिया है। 

गूगल से आइआइटी पटना के छह स्टूडेंट्स को मिला 54.50 लाख का पैकेज ऑफर

पटना। IIT  पटना के बीटेक के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के आधार पर कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने प्री-प्लेसमेंट आफर (पीपीओ) दिया है। ये सभी 2022 में पासआउट होंगे। गूगल ने सबसे अधिक 54.50 लाख सालाना का पैकेज छह स्टूडेंट्स को दिया है। 

IIT ISM में इलेक्ट्रॉनिक कार को लेकर सेमिनार, खूब पसंद किया गया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार, उत्सर्जन
एडोब, गोजेक, मीडिया.नेट और मोरगन ने एक-एक स्टूडेंट, क्लाउड आधारित अमेरिकी साफ्टवेयर कंपनी ने दो स्टूडेंट, निवेश बैंकिग फर्म गोल्डमैन सैक्स ने तीन, बीमा और स्वास्थ्य सेवा फर्म ऑप्टम ने सात, सैमसंग रिसर्च बेंगलुरु ने तीन, पब्लिसिस सैपिएंट ने तीन स्टूडेंट्स को पीपीओ की पेशकश की है। इन कंपनियों ने 25 से 53 लाख सालाना तक के ऑफर पीपीओ के अंतर्गत किये हैं। अब तक मिले पीपीओ का औसत 24 लाख सालाना का है।

बिहार:नल जल योजना में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के परिजनों को मिला करोड़ों का कांट्रेक्ट

प्लेसमेंट का पहला फेज सितंबर से दिसंबर तक चलेगा। जबकि, दूसरा फेज जनवरी से मार्च तक चलेगा। वर्ष 2020 में 19 स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट आफर मिला था। इस वर्ष 78 परसेंट वृद्धि दर्ज की गई है। इन स्टूडेंट्स मई से जुलाई के बीच इन कंपनियों में इंटर्नशिप की है। इसके आधार पर कंपनियों ने ये आफर दिए हैं। सभी स्टूडेंट्स का आनलाइन इंटरव्यू के बाद ये आफर मिले हैं।

अभी प्लेसमेंट में वृद्धि का अनुमान

आइआइटी के प्लेसमेंट अफसर कृपा शंकर ने बताया कि वर्ष 2022 की पूर्णकालिक भर्ती की प्रक्रिया अक्टूबर 2021 से गति पकड़ेगी। इस वर्ष भी प्री-प्लेसमेंट टाक, टेस्ट और इंटरव्यू सहित प्लेसमेंट प्रक्रियाएं वर्चुअल मोड में आयोजित की जायेंगी। पीपीओ देने वाली प्रमुख कंपनियों में गूगल, एडोब, मोरगन स्टेनले, सेल्सफोर्स, गोल्डमैन सैक्स, पब्लिशिप पेटिएंट, इंट्यूट, सैमसंग, मीडियानेट आदि शामिल हैं। वर्तमान में आइटी, वित्त, प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने परामर्श, कोर, एनालिटिक्स आदि सेक्टर में 2022 में स्नातक करने वाले छात्रों के लिए विभिन्न डोमेन में प्री प्लेसमेंट आफर बढ़ायें हैं।
2021 के बैच के 239 स्टूडेंट्स का हुआ था कैंपस सलेक्शन
आइआइटी के जून 2021 में पासआउट होने वाले बैच के 239 स्टूडेंट्स का कैंपस सलेक्शन किया गया था। इसमें 50 से अधिक नई कंपनियों ने भाग लिया था। इसमें बीटेक के 140 से अधिक स्टूडेंट्स का कैंपस सेलेक्शन हुआ था। इसमें गूगल ने 54.57, एमटीएक्स ने 52.50, माइक्रोसाफ्ट ने बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र को 43.50 लाख का पैकेज दिया था। साथ ही डीईशा ने 47.50 का पैकेज, माइक्रोसाफ्ट ने 43.50 लाख, जेम्स कार्ट, अमेजन, लैंड रोवर जगुआर, टापर ने 30 लाख रुपये से अधिक का पैकेज दिया था।