धनबाद: कतरास चौधरी फैमिली के कोरोना संक्रमित छठे मेंबर की भी मौत, वृद्ध मां के बाद एक-एक कर पांच बेटों की गयी जान

कतरास रानी बाजार के चौधरी फैमिली के छठे मेंबर की रविवार की रात रिम्स कोविड वार्ड में मौत हो गयी है। 70 साल का यह पेसेंट अन्य बीमारी से भी पीड़ित था।

धनबाद: कतरास  चौधरी फैमिली के कोरोना संक्रमित  छठे मेंबर की भी मौत, वृद्ध मां के बाद एक-एक कर पांच बेटों की गयी जान
  • 17 दिनों के अंदर फैमिली के छह मेंबर की मौत से मचा कोहराम
  • देश में यह मामला जहां मां व उसके पांच-पांच बेटोंं की हुई मौत
  • अनजाने में हुई एक गलती बन गई पूरी फैमिली के लिए बन गयी काल
  • सबसे पहले महिला की कोरोनो से हुई मौत,एक-एक कर पांच बेटों की  गयी जान
  • मां व चारा बेटे थे कोरोना संक्रमित, एक बेटे कैंसर पेसेंट

धनबाद। कतरास रानी बाजार के चौधरी फैमिली के कोरोना संक्रमित 70 साल के छठे मेंबर की भी रविवार की रात रिम्स कोविड वार्ड में मौत हो गयी है। 70 साल का यह पेसेंट अन्य बीमारी से भी पीड़ित था। धनबाद कोविड-19 हॉस्पीटल से रेफर कर रिम्स भेजा गया गया था। कोरोना वायरस संक्रमण से चौधरी फैमिली के छह मेंबर की मौत हो चुकी है। इनमें एक मां व पांच बेटे शामिल हैं। इंडिया में अपने तरह का यह पहला मामला है जहां एक मां व पांच-पांच बेटे की मौत हुई हैै। इनमें मां व चार बेटे कोरोना संक्रमित थे। एक बेटा कैंसर से पीड़ित था।
फैमिली में ऐसे फैली कोरोना की चेन
फैमिली की सबसे बुजुर्ग 88 वर्षीय महिला का अपने एक रिलेटिव के शादी समारोह में शामिल होना पूरी फैमिली के लिए जानलेवा साबित हुआ। चौधरी फैमिली के एक रिलेटिव की 27 जून को कतरास में शादी समारोह था। दिल्ली से इस शादी समारोह में शामिल होने कतरास  रानी बाजार 88 वर्षीय महिला दिल्ली से आई थी। वह शादी समारोह में शामिल हुई। इस बीच तबीयत खराब होने पर उसे हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। गंभीर हालत में 29 जून को बोकारो चास की नर्सिंग होम ले जा गया। महिला की चार जुलाई को इलाज के दौरान मौत हुई। मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पायी गयी थी। फैमिली के लोगों ने कतरास में सामान्य तरीके से महिला का अंतिम संस्कार किया। बड़ी संख्या लोगों ने अंतिम संस्कार में शिरकत की। इसके बाद फैमिली में मौत का सिलसिला ही चल पड़ा। 17 दिनों में चौधरी फैमिली में मां और उसके पांच बेटों की मौत हो चुकी है। 

10 जुलाई को पहले बेटे की मौत हुई

महिला के मौत के बाद बेटों ने सैंपल जांच करायी। 67 साल का एक बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 65 साल का एक बेटा गोविंदपुर के एक रिसोर्ट में कोरेंटिन हो गये। रिसोर्ट में कोरेंटिन बेटे की सांस में प्रोबलम होने के बाद 10 जुलाई को पीएमसीएच लाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बॉडी की सैंपल जांच में 11 जुलाई को वह पॉजिटिव पाया गया।  कोविड हॉस्पीटल में इलाजरत  महिला की 67  साल केबेटे यानी दूसरे भाई की 21 जुलाई की रात मौत हो गयी।  कोरोना संक्रमित 72 साल के तीसरे भाई को नो जुलाई को धनबाद कोविड हॉस्म्सपीटल से रिम्स रेफर किया गया।  रिम्स में इलाजरत तीसरे भाई की 12 जुलाई को मौत हो गयी। लंग कैंसर से पीड़ित 60 साल के चौथे भाई की जमशेदपुर टीएमएच में इलाज के दौरान 16 जुलाई को मौत हो गयी।  

एक भाई की आज रिम्स में हुई मौत, सदमें में पूरी फैमिली
फैमिली के छठे मेंबर की मौत के बाद अन्य मेंबर गहरे सदमे में हैं। कोरोना संक्रमित 70 साल का पांचवा भाई आठ जुलाऊ को धनबाद कोविड-19 हॉस्मेंपीटल में एडमिट हुआ था। तबीयत बिगड़ने पर उसे 13 जुलाई को रांची रिम्स रेफर किया गया था।  रांची रिम्स में इलाज के दौरान 19 जुलाई रविवार की रात उसकी मौत हो गयी। 17 दिनों में इस फैमिली के छह लोगों की मौत हो गई। 
ICMR की गाइडलाइन के अनुसार अंत्येष्टि नहीं होने से फैला वायरस 

मौत के वाद संक्रमित पायी गयी महिला की अंतिम संस्कार सामान्य तरीके से कर दिया गया। इसके बाद जांच रिपोर्ट आई तो महिला पॉजिटिव निकली। मालूम ही नहीं था कि वह कोरोना संक्रमित है, अन्यथा मानकों का पालन कराकर प्रशासन दाह संस्कार कराता।
कंटेक्ट ट्रेसिंग से 73 लोगों की हुई थी जांच

महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आने के बाद 73 लोगों की जांच की गई। इसमें महिला के तीन बेटे कोरोना संक्रमित पाये गये थे। दो बेटे पहले से ही हर्ट व फेफड़े की बीमारी से ग्रसित थे। महिला का छठा बेटा दिल्ली में है।