सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर SC में दायर की कैविएट, बिहार पुलिस को मुंबई में नहीं मिल रहा सहयोग

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर  सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने गुरुवार को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट याचिका दायर की है।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर SC में दायर की कैविएट, बिहार पुलिस को मुंबई में नहीं मिल रहा सहयोग

नई दिल्ली। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर  सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने गुरुवार को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट याचिका दायर की है। उल्लेखनीय है कि सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने समेत अन्य गंभीर आरोपों के तहत पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। इसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर केस मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई थीं।अब सुशांत की पिता की ओर से दायर कैविएट में कहा गया है कि बिना किसी पूर्व सूचना के उपरोक्त मामले में कोई सुनवाई न करें। 
पटना पुलिस का सहयोग नहीं कर रही मुंबई पुलिस, ऑटो में घूम रहे हैं अफसर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता द्वारा पटना मे दर्ज एफआइआर के आधार पर बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंची हुई है। पुलिस मामले से जुड़े कई लोगों से बातचीत की है। बिहार पुलिस सुशांत की गलफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की कोशिश में है। लेकिन मुंबई पुलिस पटना पुलिस टीम का सहयोग नहीं कर रही है। जांच के लिए बिहार पुलिस के अफसरों को वौकिल भी नहीं दिया गया है। राजीव पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी ऑटो में घूम-घूमकर मामले की जांच करने को मजबूर हैं। बिहार पुलिस ने सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडें का बयान दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि सुशांत व अंकिता टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में एक साथ थे। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। पटना पुलिस सुशांत की मुंबई स्थित बैंक बांच पहुंचकर नयी जानकारी हासिल की है। मुंबई में बिहार पुलिस ने सुशांत के रसोइए और बहन मीतू सिंह के बयान दर्ज किए हैं। 
पटना पुलिस को नहीं मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, केस डायरी और फोरेंसिक पड़ताल की कॉपी
सुशांत मौत मामले की जांच करने मुंबई पहुंची पटना पुलिस की चार मेंबर टीम को वहां कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से पटना पुलिस वहां फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। स्थिति यह है कि जांच करने पहुंची पटना पुलिस की टीम की मांग के बाद भी मुंबई पुलिस ने गुरुवार की देर शाम तक सुशांत से जुड़ी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, केस डायरी की कॉपी, फोरेंसिक रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों की कॉपी तक नही दी है। मुंबई पुलिस पटना पुलिस को दिनभर बैठाए रखने के बाद भी कहीं आने जाने में भी सहयोग नहीं कर रही है।

पटना पुलिस जांच के दौरान टैक्सी का इस्तेमाल कर रही है। वे मुंबई पुलिस की गाड़ी का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। पटना से गई टीम को पैसे या अन्य खर्च की कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी पटना से अफसर जानकारी ले रहे हैं। मुंबई पुलिस के बांद्रा और अंधेरी के डीसीपी ऑफिस का चक्कर लगाने और उन्हें बातें समझाने में ही पटना पुलिस की टीम का बुधवार का दिन बर्बाद हो गया। पुलिस बुधवार की देर शाम तक डीसीपी ऑफिस में तीन घंटे बैठी रह गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।  बिहार पुलिस गुरुवार को  सुशांत के अकांउट का डिटेल खंगालने कोटक महिंद्रा बैंक पहुंची।  बैंक में सुशांत के अकाउंट का स्टेटमेंट लेने के बाद यह पता कर रही है किन-किन अकाउंट में पिछले एक साल से सुशांत के अकाउंट से रकम ट्रांसफर हुई है। जिन अकाउंट में रुपये ट्रांसफर हुए हैं, उनकी भी लिस्ट तैयार कर पुलिस टीम उनसे पूछताछ करेगी।

बहन को नहीं था मुंबई पुलिस पर भरोसा 

सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस उन्हें बुला चुकी थी। लेकिन भरोसा न होने की वजह से वो वहां नहीं गई। वहीं पटना पुलिस की टीम के बुलाने पर वह बयान देने के लिए पहुंचीं। पुलिस सूत्रों की मानें तो मीतू ने अपने बयान में उन्हीं बातों को दोहराया, जो एफआइआर में दर्ज हैं। उन्होंने पटना पुलिस को पूछताछ में बताया कि रिया चक्रवर्ती ने उनके भाई को पूरी तरह से अपने शिकंजे में कस रखा था। उसकी परमिशन मिलने पर ही सुशांत घर वालों से मोबाइल पर बात करता था। सुशांत का लैपटॉप, एक मोबाइल सहित कई अन्य सामान भी रिया अपने साथ लेकर गई है। पुलिस ने एफआइआर में लिखी बातों के अलावा भी अन्य सवालों का जवाब पूछा। पुलिस उनसे लगभग दो घंटे तक पूछताछ करती रही।
पटना पुलिस सुशांत की बहन के अलावा उनके दोस्त महेश शेट्टी से भी पूछताछ की है। महेश ने बताया कि सुशांत केरल के कुर्ग जाकर फार्मिग करना चाहते थे। उन्होंने रिया से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया। रिया चक्रवर्ती की वजह से सुशांत बहुत परेशान रहता था। पटना पुलिस ने कुक अशोक को पूछताछ के लिए बुलाया। अशोक को रिया ने ही काम से हटा दिया था। उसने पुलिस को खर्च के बारे में बताया। पुलिस टीम दोबारा उस अपार्टमेंट में गई जहां सुशांत रहते थे। वहां के गार्ड से लगभग तीन घटे तक पूछताछ हुई। टीम ने यह जानकारी भी ली कि घटना के कुछ दिन पहले से लेकर घटना के दिन सुबह तक कौन- कौन सुशांत से मिलने आया। वहां के एंट्री रजिस्टर आदि को देखा।
 सुशांत सिंह राजपूत के घर आते थे तांत्रिक, होती थी भूत-प्रेत की बात
 सुशांत सिंह राजपूत के की बहन ने पटना पुलिस को बताया है कि उसके घर अक्सर तांत्रिक आते थे। भूत-प्रेत की चर्चा भी होती थी। जिस वक्त तांत्रिक आते थे उस वक्त रिया घर के सभी कर्मियों को बाहर भेज दिया करती थीं। घर में पूजा-पाठ और हवन होते थे। इसकी सूचना उनके घर के कर्मियों ने सुशांत के परिजनों को भी दी थी। भूत-प्रेत से जुड़ी बातों का उल्लेख सुशांत के पिता ने दर्ज एफआईआर में भी किया था। उन्होंने लिखा था कि रिया ने आत्मा और भूत की बात कहकर उनका पहला घर छुड़वा दिया था।रहने के लिये सुशांत को दूसरी जगह ले गयी थीं। 
सुशांत की मौत का 'दिशा कनेक्शन'  खंगाल रही एसआईटी
सुशांत और उनकी पीए रह चुकी दिशा सलियन की मौत का कनेक्शन भी एसआईटी खंगाल रही है। पहले दिशा ने बीते आठ जून को मुंबई के मालाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की थी। उस समय यह बात सामने आयी थी कि दिशा अपने मंगेतर के साथ खाना खा रही थीं और अचानक उन्होंने कूदकर सुसाइड कर ली। इसके कुछ ही दिनों बाद सुशांत ने भी अपनी जान दे दी। अब सवाल ये उठने लगे हैं कि क्या दिशा को भी किसी तरह की धमकी मिली थी जिसके बाद वो टेंशन में आ गयीं और खतरनाक कदम उठा लिया। कहीं ऐसा तो नहीं कि दिशा और सुशांत की घटना का कोई गहरा कनेक्शन है। सूत्रों की मानें तो पहले ही रिया की एक परिजन ने यह आरोप लगाया था कि मैनेजर दिशा की मौत के बाद सुशांत घबरा गये थे और उन्हें डर था कि इस बारे में रिया किसी तरह भ्रम न फैला दें। हालांकि सुशांत ने उनकी मौत को लेकर गहरा शोक भी व्यक्त किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था -यह बुरी खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। 
सुशांत ने रिया को किया था लास्ट कॉल 
आत्महत्या से पहले सुशांत ने रिया को लास्ट कॉल की थी। लेकिन रिया से सुशांत की बात नहीं हो सकी। पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है कि घटना से एक रात पहले किन लोगों से सुशांत ने बात की थी। दिशा और रिया में बातचीत होती थी या नहीं। 

क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास फंदे लगाकर सुसाइड कर ली थी। मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड माना है। इस मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों पर Nepotism व Atrocity के आरोप लगे हैं। मुंबई पुलिस के अनुसार फिल्म निर्माता महेश भट्ट, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली, और फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा सहित 41 लोगों के बयान जांच में दर्ज किए गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl उनकी हाल ही में फिल्म 'दिल बेचारा' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैंl इस फिल्म में संजना सांघी की भी अहम भूमिका हैंlसुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर भी धन उगाही, ब्लै कमेल व प्रताड़ना के आरोप लगे हैं। सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है। रिया ने पटना के इसी मुदकमे को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।जिसके खिलाफ सुशांत के पिता ने कैविएट दायर किया है।