CM नीतीश के जनता दरबार में युवक का कंपलेन, साहब...अफसर कहता है कि सीएम क्या पीएम के यहां जाओ, कुछ नहीं होने वाला

सीएम नीतीश कुमार सोमवार को जनता दरबार में लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनी। मुजफ्फरपुर से आया एक युवकसीएम के सामने जोर- जोर से रोने लगा। सीएम नीतीश ने युवक को शांत रहने के लिए बोला और कहा कि आप अपनी समस्या बताएं। 

CM नीतीश के जनता दरबार में युवक का कंपलेन, साहब...अफसर कहता है कि सीएम क्या पीएम के यहां जाओ, कुछ नहीं होने वाला

पटना। सीएम नीतीश कुमार सोमवार को जनता दरबार में लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनी। मुजफ्फरपुर से आया एक युवक सीएम के सामने जोर- जोर से रोने लगा। सीएम नीतीश ने युवक को शांत रहने के लिए बोला और कहा कि आप अपनी समस्या बताएं। 

निबंधन विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भारी भ्रष्टाचार
युवक ने सीएम से कहा कि निबंधन विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भारी भ्रष्टाचार है। एक-एक कागज निकालने पर 10-10 हजार रुपये लेते हैं। डीसीएलआर ऑफिस और निबंधन विभाग में बिना पैसे का काम नहीं होता। जब हमने कहा कि हम जा रहे हैं सीएम से शिकायत करने। तो अफसरों व स्टाफ ने कहा कि सीएम क्या पीएम के यहां चले जाओ, कुछ नहीं होने वाला।युवक की बात सुनकर सीएम ने तत्काल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर कहा कि इस मामले को तुरंत दिखवाइए। सीएम नीतीश ने कहा कि हमारे पास युवक शिकायत लेकर आया है कि जनता दरबार जाने की बात कहने पर वहां का अधिकारी कहता है कि प्रधानमंत्री के यहां जाओ। यह कह रहा कि बिना पैसे का कुछ नहीं होता। इसकी जांच करवाइए और कार्रवाई करिए। 

एक्स मिनिस्टर दामोदर रावत के एक रिश्तेदार पर जमीन कब्जा का करने आरोप
जमुई से आये एक शख्स ने सीएम से एक्स मिनिस्टर दामोदर रावत के एक रिश्तेदार पर जमीन कब्जा का करने आरोप लगाया। युवक ने कहा कि जमुई में हमारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। उस दामोदर रावत के साले ने दबंगई कर जमीन कब्जा कर लिया है। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। सीएम ने होम डिपार्टमेंट को इस मामले को देखने को कहा। 
पत्रकार को झूठे केस में फंसाया
मोतिहारी पताही से आयी एक पत्रकार की पत्नी ने सीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे पति को साजिश के तहत मर्डर के एक मुकदमे में फंसा दिया गया है। लोकल डीएसपी की विरोधियों से मिलीभगत है। सीएमने महिला से कहा कि डीजीपी के यहां जाकर पूरी बात बताइए, वो इस मामले को देखेंगे। नवादा से आये एक युवक ने सीएम से कहा कि रजौली के डीएसपी और इंस्पेक्टर की शराब माफियाओं से मिलीभगत है। माफियाओं से मिलकर हमें झुठे केस में फंसा दिया है। डीएसपी-इंस्पेक्टर हर रविवार को सरकारी गाड़ी से कोडरमा (झारखंड) जाते हैं। इसकी जांच कराइए। सीएम ने युवक को डीजीपी के पास भेज दिया। 

सीएम जनता दरबार में कई ऐसे मामले आये, जिससे खुलासा हुआ कि  लोक शिकायत में पारित आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा। लगातार इस तरह की शिकायत मिलने के बाद सीएम अचंभित हो गये। उन्होंने कहा कि हाल ही में मीटिंग हुई, तब तो इस तरह के मामले नहीं आये। अब हमने जनता दरबार शुरू किया तो इस बात की जानकारी मिल रही कि सीओ व अन्य अफसर आदेश का पालन नहीं कर रहे। आज छह-सात मामले सामने आ गये,यह तो काफी चिंता विषय है। इसके बाद सीएम ने चीफ सेकरेटरी को बुलाया और कहा कि देखिए यह क्या हो रहा है। आप लोग इस मामले को देखिए।