जुड़वा बेटियों के पैदा होते ही मां ने ठुकराया, महिला डॉक्टर ने लिया गोद, खुद की शादी के लिए रखी शर्त

देशभर में सोशल मीडिया में यूपी के एक महिला डॉक्टर कोमल यादव की खूब प्रशंसा हो रही है। जुड़वा बेटियों को जन्म देने के बाद मां ने दोनों को ठुकरा दिया। महिला का इलाज करने वाली अविवाहित डॉक्टर कोमल यादव ने दोनों नवजात अपनाकर एक मिसाल पेश किया है।

जुड़वा बेटियों के पैदा होते ही मां ने ठुकराया, महिला डॉक्टर ने लिया गोद, खुद की शादी के लिए रखी शर्त

लखनऊ। देशभर में सोशल मीडिया में यूपी के एक महिला डॉक्टर कोमल यादव की खूब प्रशंसा हो रही है। जुड़वा बेटियों को जन्म देने के बाद मां ने दोनों को ठुकरा दिया। महिला का इलाज करने वाली अविवाहित डॉक्टर कोमल यादव ने दोनों नवजात अपनाकर एक मिसाल पेश किया है।
सोशल मीडिया पर डॉक्टर कोमल की कदम की जमकर सराहना हो रही है। हालांकि, हॉस्पीटल मैनेजमेंट ने अविवाहित महिला डॉक्टर कोमल यादव को इस बारे में निर्णय लेने के पहले समझाने की कई बार कोशिश की। लेकिन, डॉक्टर अपनी बात पर अड़ी रही। डॉक्टर कोमल ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों जुड़वा बेटियों को लेकर अपने गांव पहुंच गयी। डॉक्टर कोमल का कहना है कि वो शादी भी उसी से करेंगी जो इन दोनों बच्चियों को अपनायेगा।

अविवाहित डॉक्टर ने इस कदम की आईएएस अफसर अवनीष शरण ने सराहना करते हुए कहा कि कोमल यादव फर्रुखाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में पोस्टेंड हैं।  वहीं Social Media पर डॉक्टर कोमल यादव की स्टोरी को शेयर करते हुए उनकी खूब सराहना हो रही है.