यूपी: सीएम ने BJP एमएलए के साथ मारपीट मामले में की कार्रवाई, SO सस्पेंड, ASP का ट्रांसफर, IG से मांगी रिपोर्ट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में बीजेपी एमएलए के साथ पुलिस स्टेशन में हुई मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी के निर्देश के बाद संबंधित थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। एएसपी (रूरल) का ट्रांसफर कर दिया गया है। सीएम ने इस मामले में आईजी अलीगढ़ को कल तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

यूपी: सीएम ने BJP एमएलए के साथ मारपीट मामले में की कार्रवाई, SO सस्पेंड, ASP का ट्रांसफर, IG से मांगी रिपोर्ट
अलीगढ़ में SO व MLA में मारपीट।

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में बीजेपी एमएलए के साथ पुलिस स्टेशन में हुई मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी के निर्देश के बाद संबंधित थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। एएसपी (रूरल) का ट्रांसफर कर दिया गया है। सीएम ने इस मामले में आईजी अलीगढ़ को कल तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

अलीगढ़ के गोंडा पुलिस स्टेशन में बुधावर को बीजेपी के इगलास से एमएलए राजकुमार सहयोगी और थानेदार आपस में भिड़ गये। एमएलएका आरोप है कि एसओ सहित तीन दारोगाओं ने उनके साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। वहीं, एसओ का कहना है कि एमएलए ने थाने में आते ही गाली-गलौज की। विरोध किए जाने पर उन्होंने हाथ उठा दिया। अलीगढ़ एमपी और कई एमएलए ने थाने आकर पुलिस अफसरों से नाराजगी जताते हुए आलाकमान और सरकार को पूरे मामले से अवगत कराया।

तीन दारोगा ने हमला बोला: एमएलए
गोंडा एरिया के विहिप कार्यकर्ता रोहित वार्ष्णेय व उनके भाई के साथ कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। इस मामले में सलीम अन्य के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया था। तीन बाद पुलिस ने सलीम पक्ष की तरफ से भी कंपलेन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। एमएलए राजकुमार सहयोगी थाना गोंडा पहुंचे। क्रॉस एफआईआर क्यों और किसके कहने पर दर्ज हुई, के मुद्दे पर एमएलए और थानेदार अनुज सैनी के बीच तीखी झड़प हो गई। एमएलए का आरोप है कि थानेदार और तीन दारोगा ने बहस के दौरान उन पर हमला बोला और मारपीट की, जिससे उनके कुर्ता के बटन भी टूट गए।

थानेदार ने एमएलए पर लगाया आरोप
थानेदार ने भी एमएलए और समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। एमएलए से बदसलूकी की खबर लगते हुए अलीगढ़ एमपी सतीश गौतम, बोरोली एमएलए दलवीर सिंह, खैर एमएलए अनूप प्रधान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंच गए। एसपी रुरल अतुल शर्मा से भी बहस हो गई। थाने में घंटों हंगामे के बाद एमपी व सभी एमएलए को लेकर अलीगढ़ सर्किट हाउस के लिए चले गये। जहां देर शाम तक उनकी बैठक चली।