यूपी: बलंदशहर में सुदीक्षा की मौत के मामले में FIR, आरोपियों को पकड़ने के लिए एरिया के सभी बुलेट पुलिस स्टेशन में तलब

बुलंदशहर में सोमवार को USA की  स्कॉलर सुदीक्षा भाटी की ऐक्सिडेंट में हुई मौत मामले में FIR दर्ज कर ली गयी है। वारदात के लगभग 36 घंटे बाद सुदीक्षा के पिता की कंपलेन पर औरंगाबाद पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है। गैर इरादतन मर्डर और एमवी एक्ट में केस मा दर्ज किया गया है। 

यूपी: बलंदशहर में सुदीक्षा की मौत के मामले में FIR, आरोपियों को पकड़ने के लिए एरिया के सभी बुलेट पुलिस स्टेशन में तलब
सुदीक्षा भाटी(फाइल फोटो)।

लखनऊ। बुलंदशहर में सोमवार को USA की  स्कॉलर सुदीक्षा भाटी की ऐक्सिडेंट में हुई मौत मामले में FIR दर्ज कर ली गयी है। वारदात के लगभग 36 घंटे बाद सुदीक्षा के पिता की कंपलेन पर औरंगाबाद पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है। गैर इरादतन मर्डर और एमवी एक्ट में केस मा दर्ज किया गया है। 
जनपद गौतम बुध नगर के कस्बा दादरी एरिया के निवासी जितेंद्र भाटी की 20 वर्षीय बेटी सुदीक्षा अपने चचेरे भाई निगम भाटी के साथ सोमवार को बाइक से माधवगढ़ अपने मामा के घर जा रही थी। औरंगाबाद पुलिस स्टेशन एरिया में हुए हादसे की छात्रा की मौत हो गई। हादसे के लिए बुलट सवार युवकों द्वारा रोड पर स्टंट और छात्रा से छेड़छाड़ करने की बात सामने आई थी।  छात्रा के परिजनों ने भी इस तरह के आरोप लगाये थे।

आरोपितों को पकड़ने के लिए एरिया के सभी बुलेट तलब

सुदीक्षा की मौत के आरोपी बुलेट सवार युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़ी एक्सन की है। एरिया में तमाम बुलेट मालिकों को पुलिस स्टेशन में तलब किया है।दर्जनों बुलेट पुलिस स्टेशन पहुंच गई।र उनके मालिकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया। छात्रा के साथ हादसे के दौरान मौजूद भाई से घटना के लिए जिम्मेदार बुलट और उसके चालक की पहचान कराई जायेगी। एसआइटी ने बुधवार की सुबह सात बजे ही औरंगाबाद पुलिस स्टेशन में डेरा जमाए हुए है। एसआइटी प्रभारी दीक्षा सिंह का कहना है कि जल्द ही घटना के लिए जिम्मेदार बुलट सवारों का पता कर लिया जायेगा। 

युवकों की हरकत के कारण हुआ हादसा 

बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बुलट सवार युवकों की हरकत के कारण हादसा हुआ है। पूरी जांच करने के बाद पता चला है कि छेड़छाड़ या फिर स्टंट की घटना नहीं हुई है। बुलट सवार युवकों की तलाश जारी है। उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

एसएसपी ने बनाई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम
बुलंदशहर में सुदीक्षा की मौत के बाद एक ओर जहां विपक्ष योगी सरकार पर सवालिया निशान लगा रहा है। मामले की जांच के लिए बुलंदशहर के एसएसपी रवींद्र कुमार ने एसआईटी बना दी है। पुलिस की टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस वक्त घटना हुई, बाइक कौन चला रहा था। ओवरटेक करने के वक्त हादसा कैसे हुआ, बुलेट पर कौन-कौन लोग सवार थे इन सब सवालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

राष्ट्रीय और यूपी महिला आयोग ने लिखा पत्र
इससे पहले राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने इस मामले में स्वेयं संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखा है। आयोग ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं और पूरी पारदर्शिता के साथ मामले की जांच हो।
 पुलिस-प्रशासन ने जारी किए छह वीडियो, छेड़छाड़ को बताया गलत

बुलंदशहर जिले सीबीएसई इंटरमीडिएट वर्ष 2018 की टॉपर और अमेरिका में अध्ययनरत छात्रा सुदीक्षा भाटी की सोमवार को रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। सुदीक्षा के भाई और परिजनों ने छेड़छाड़ के चलते हुए हादसे में बहन की मौत का आरोप लगाया। छेड़छाड़ के चलते हुए हादसे में छात्रा की मौत को लेकर पुलिस-प्रशासन गहन जांच में जुट गया है। पुलिस-प्रशासन की ओर से प्रारंभिक जांच के आधार पर छेड़छाड़ के आरोप को गलत बताते हुए छह वीडियो भी जारी किये हैं।  प्रशासन की ओर से जारी वीडियो में एक चश्मदीद, चिकित्सा प्रभारी, मृतका का भाई आदि के बयान शामिल हैं।

निगम भाटी, मृतक छात्रा का भाई- वीडियो-1  

हम दोनों बाइक से जा रहे थे। दीदी कह रही थीं कि पहले गांव चलें या मामा के स्कूल में, इस पर पहले घर चलने का निर्णय लिया। हमारी बाइक 30 की स्पीड से चल रही थी। एक बुलेट बाइक वाले ने आगे निकलकर एकदम ब्रेक मारे, जिससे हमारी बाइक उनसे टकरा गई। इससे दीदी पीछे गिर गई और मैं आगे रोड पर गिरा।

सुखपाल सिंह, हैड कांस्टेबल पीआरवी-2103- वीडियो-2

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो वहां लड़की रोड किनारे बेहोश पड़ी थी। उसे हॉस्पीटल पहुंचाया गया। उस दौरान लड़की के भाई ने बुलेट मोटरसाइकिल से हादसे की बात बताई थी। उस दौरान छेड़छाड़ की कोई बात नहीं बताई गई।

प्रशासन द्वारा जारी चश्मदीद लोकल पब्लिक- वीडियो-3

अचानक आगे जाती बुलेट बाइक के ब्रेक लगने पर लड़का-लड़की की बाइक उनसे टकरा गई। इसके बाद लड़की बुरी तरह घायल हो गई। उसकी मौत हो गई। मेरे फोन से ही उसके भाई ने परिजनों को सूचना दी। थाना पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। छेड़छाड़ की बात बिल्कुल गलत है।

डा.तहसीन रजा, मेडिकल अफसर, लखावटी- वीडियो-4 

हॉस्पीटल में दो घायलों को लाया गया, जिसमें से एक लड़की की मौत हो गई थी। नाबालिग लड़का, जो खुद को भाई बता रहा था, उससे पूछा गया तो उसने टक्कर होने की जानकारी दी।

अतुल कुमार श्रीवास्तव, कार्यवाहक एसएसपी- वीडियो-5 

औरंगाबाद पुलिस को हादसे की सूचना मिली। वहां पता चला कि सुदीक्षा नाम की लड़की अपने भाई के साथ जा रही थी, जिसका एक्सीडेंट हुआ है। पूछताछ में बताया गया कि सामने से एक बुलेट मोटरसाइकिल जा रही थी। अचानक ब्रेक लेने के कारण उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई। उस वक्त भाई अथवा प्रत्यक्षदर्शी द्वारा कोई छेड़छाड़ की बात नहीं बताई गई थी, इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

रविंद्र कुमार, डीएम- वीडियो-6 
औरंगाबाद से तीन किलोमीटर पहले आगे जाती बाइक के अचानक ब्रेक मारने के बाद हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन ने सूचना मिलने पर हॉस्पीटल पहुंचाया। चाचा के द्वारा बाइक चलाने की बात गलत है। बाइक भाई द्वारा चलाई जा रही थी। औरंगाबाद एसओ सुभाष सिंह ने गांव जाकर रिश्तेदार से बातचीत भी की है। छेड़छाड़ के आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है। अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है।